23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KYC Update : SBI के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, ये कागजात रख लें तैयार

KYC Update Latest News : यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (sbi) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. नो योर कस्टमर यानी केवाईसी (KYC Update) के लिए आपको बैंक में जरूरी दस्तावेज करने की जरूरत है. online banking

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (sbi) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. नो योर कस्टमर यानी केवाईसी (KYC Update) के लिए आपको बैंक में जरूरी दस्तावेज करने की जरूरत है. आपको बता दें कि केवाईसी के लिए समय समय पर बैंक आपसे जरूरी कागजात मांगते हैं. ऐसा इसलिए ताकि आपका बैंक अकाएंट सुरक्षित रहे. कई बार बैंक फ्रॉड की शिकायत लेकर ग्राहक बैंक पहुंचते हैं. यही वजह है कि केवाईसी करना जरूरी होता है.

यदि आप बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो आपसे केवाईसी की डिमांड की जाती है. बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों को केवाइसी करवाने को भी कहता है. इसके लिए बैंक ग्राहकों के बुनियादी विवरण को एकत्र करती है और उसका सत्यापन करने का काम करती है. इसके लिए बैंक ग्राहकों से पड़ोस के बैंक जाने का आग्रह करता है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई में केवाईसी के दौरान कई तरह के दस्तावेज मांगे जाते हैं.

Also Read: बिना किसी प्रुफ के भी ऑनलाइन बदल सकते हैं Aadhar Card में दर्ज पता, जानिए अपडेट करने का स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस

एसबीआई के ग्राहक ऐसे करें केवाईसी अपडेट : यदि आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो पहले अपने निकटतम ब्रांच में जाएं. यहां आपको एक फॉर्म दिया जाएगा. इस फार्म पर अपना नाम, पता, फोन नंबर आदि भर दें…अब इस फॉर्म पर अपना एक पहचान पत्र अटैच कर दें और बैंक में जमा कर दें.

नाबालिग और एनआरआई के बारे में जानें : यहां चर्चा कर दें कि यदि बैंक ग्राहक नाबालिग, एनआरआई या छोटा ग्राहक है तो बैंक में इनके लिए केवाईसी दस्तावेज की सूची होती है. केवाईसी में दो तरह के दस्तावेज की जरूरत तो होती ही है. एसबीआई ग्राहक को केवाईसी अपडेट कराने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. पहला ग्राहक का पहचान प्रमाण जबकि दूसरा पते का प्रमाण…जिसकी जानकारी ग्राहक ने पहले से बैंक में दे रखी हो.

-केवाईसी के लिए जरूरी कागजात

1. पासपोर्ट

2. मतदाता पहचान पत्र

3.ड्राइविंग लाइसेंस

4. आधार कार्ड

5.नरेगा कार्ड

6. पैन कार्ड

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel