29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द आ सकती है पीएम किसान की अगली किस्त, इन 3 जरूरी कार्यों को तुरंत करें पूरा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जून 2025 में 20वीं किस्त जारी होने की संभावना है. पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है, जिनमें से अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. पिछली किस्त फरवरी में मिली थी, और योजना के अंतराल के अनुसार अगली किस्त जून में आ सकती है. हालांकि, किस्त का लाभ समय पर पाने के लिए किसानों को आधार लिंकिंग, ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन जैसे ज़रूरी कार्य पहले से पूरे करने होंगे, वरना भुगतान अटक सकता है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े किसानों के लिए जरूरी अपडेट सामने आया है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं और 20वीं किस्त के जून 2025 में जारी होने की संभावना है. हालांकि, किस्त का लाभ उठाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी काम समय रहते पूरे करने होंगे, वरना उनकी राशि अटक सकती है.

जून में आ सकती है 20वीं किस्त(PM Kisan Yojana)

अब तक की किस्तों को देखें तो हर चार महीने के अंतराल पर राशि ट्रांसफर की जाती है. पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी में आई थी, ऐसे में 20वीं किस्त जून में आने की पूरी संभावना है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.

आधार लिंकिंग जरूरी

किसानों को अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना होगा। बिना लिंकिंग के DBT (Direct Benefit Transfer) के तहत किस्त ट्रांसफर नहीं की जाएगी. यह कार्य बैंक शाखा में जाकर पूरा किया जा सकता है.

भू-सत्यापन (Land Verification)

योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसानों की जमीन का सत्यापन जरूरी है. इसमें देखा जाता है कि जमीन कृषि योग्य है या नहीं. सत्यापन नहीं होने पर किस्त रोकी जा सकती है.

ई-केवाईसी (e-KYC) करवाएं

ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से कराया जा सकता है. यह प्रक्रिया न कराने पर भी किस्त रुक सकती है.

किसानों को सलाह दी जाती है कि वे इन तीनों कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि 20वीं किस्त का लाभ समय पर मिल सके. अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर नजर बनाए रखें.

यह भी पढ़ें.. Covid 19 Cases In India: कोरोना का तांडव जारी, एक्टिव केस 5300 से अधिक, 24 घंटे में चार की मौत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel