16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जियो-बीपी के पेट्रोल-डीजल की बढ़ गई बिक्री, 3 महीने में बेच दी 18 लाख किलोलीटर फ्यूल

Jio BP Fuel Sales: जियो-बीपी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में 34% की वृद्धि दर्ज की और कुल 18 लाख किलोलीटर ईंधन बेचा. रिलायंस और बीपी का 50:50 संयुक्त उद्यम जियो-बीपी अपने खुदरा नेटवर्क का जोरदार तरीके से विस्तार कर रहा है, जो अब 2,057 स्टेशनों तक पहुंच चुका है. विमान ईंधन एटीएफ की बिक्री 1,57,000 किलोलीटर रही. मजबूत बिक्री और मुनाफा कंपनी के स्थिर और लाभप्रद व्यवसाय मॉडल को दर्शाता है. नेटवर्क विस्तार और उच्च बिक्री के कारण जियो-बीपी भारत में प्रमुख ईंधन वितरक बनता जा रहा है.

Jio BP Fuel Sales: रिलायंस इंडस्ट्रीज और प्रमुख ईंधन कंपनी बीपी के संयुक्त उद्यम जियो-बीपी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में 34% की बढ़त दर्ज की है. वित्तीय परिणामों और निवेशकों को दी गई प्रस्तुति के अनुसार, इस अवधि में कंपनी ने कुल 18 लाख किलोलीटर पेट्रोल और डीजल बेचा, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में काफी अधिक है.

विमान ईंधन एटीएफ की बिक्री

सीओओ (रिफाइनिंग एवं विपणन) श्रीनिवास टुट्टागुंटा ने निवेशक कॉल में बताया कि जुलाई-सितंबर में कंपनी ने 1,57,000 किलोलीटर एटीएफ बेचा। हालांकि यह पिछली तिमाही की तुलना में कम है, फिर भी जियो-बीपी ने अपनी हिस्सेदारी बनाए रखी है।

जियो-बीपी का विस्तार और नेटवर्क

रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड, रिलायंस और बीपी का 50:50 संयुक्त उद्यम, जियो-बीपी ब्रांड के तहत काम करता है. कंपनी ने पहले ही अपने मोटर वाहन ईंधन खुदरा नेटवर्क को 2,057 तक बढ़ा लिया है. श्रीनिवास टुट्टागुंटा ने कहा कि नेटवर्क का विस्तार देशभर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और अधिक बिक्री केंद्र जोड़ने के लिए आक्रामक रणनीति का हिस्सा है.

इसे भी पढ़ें: Diwali Sale: दिवाली पर लोगों ने जमकर की खरीदारी, बिक्री का बन गया नया रिकॉर्ड

मुनाफा और निवेशकों को संकेत

कंपनी को इस तिमाही में अच्छी बिक्री के साथ-साथ मजबूत मुनाफा भी हासिल हुआ. जियो-बीपी के वित्तीय प्रदर्शन से यह संकेत मिलता है कि संयुक्त उद्यम न केवल विस्तार कर रहा है, बल्कि उच्च बिक्री और लाभप्रदता के साथ स्थिर प्रदर्शन भी बनाए रख रहा है.

इसे भी पढ़ें: माता-पिता, बच्चे या परिवार को महंगा गिफ्ट देने पर लगता है टैक्स, जानें क्या कहता है नियम?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel