13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC Tejas Express : आईआरसीटीसी इन रूटों पर दोबारा शुरू करने जा रही है तेजस एक्सप्रेस, ऐसे चेक कीजिए Covid-19 ट्रैवल गाइडलाइंस

IRCTC Tejas Express : भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) आगामी 17 अक्टूबर से नई दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई रूटों पर तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों को दोबारा शुरू करने जा रहा है. रेल मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अहमदाबाद-मुंबई रूट पर दोबारा शुरू होने वाली तेजस एक्सप्रेस की मुंबई की अंधेरी में एक अतिरिक्त ठहराव होगा.

IRCTC Tejas Express : भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) आगामी 17 अक्टूबर से नई दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई रूटों पर तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों को दोबारा शुरू करने जा रहा है. रेल मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अहमदाबाद-मुंबई रूट पर दोबारा शुरू होने वाली तेजस एक्सप्रेस की मुंबई की अंधेरी में एक अतिरिक्त ठहराव होगा.

कोविड-19 महामारी की वजह से बीते सात महीनों से लखनऊ-नई दिल्ली और मुंबई-अहमदाबाद रेलवे रूटों पर चलाई जा रही आईआरसीटीसी की निजी ट्रेन तेज एक्सप्रेस की सेवाएं बंद थीं. हालांकि, आईआरसीटीसी ने अभी तक तीसरी निजी ट्रेन काशी-महाकाल हमसफर एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है.

एक-एक सीट रहेगी खाली

आईआरसीटीसी के अनुसार, लखनऊ-नई दिल्ली और मुंबई-अहमदाबाद रूटों पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में लोगों के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने के लिए एक-एक सीट को खाली रखा जाएगा. यात्रियों के ट्रेन में सवार होने से पहले उनके शरीर के तापमान की जांच की जाएगी. एक बार सीट पर बैठ जाने के बाद यात्रियों को सीट बदलने की मंजूरी नहीं होगी.

पैसेंजर को दी जाएगी कोविड-19 बचाव किट

आईआरसीटीसी ने कहा कि सभी यात्रियों को कोविड-19 बचाव किट प्रदान की जाएगी. इस किट में हैंड सेनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने होंगे. ट्रेन के सभी डिब्बों को नियमित तौर पर स्वच्छ किया जाएगा. यात्रियों के सामान को भी ट्रेन के कर्मचारी स्वच्छ और वायरसमुक्त करेंगे.

आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना बेहद जरूरी

आईआरसीटीसी ने कहा कि यात्रियों और कर्मचारियों के लिए फेस कवर / मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा. सभी यात्री आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करेंगे और जब भी मांग की जाएगी, तब वे इसे दिखाएंगे. टिकट बुक करते समय यात्रियों को विस्तृत निर्देश दिये जाएंगे.

ऐसे होगी टिकटों की बुकिंग

तेजस एक्सप्रेस के दोनों ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग जल्द ही शुरू की जाएगी. आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर ई-टिकट की बुकिंग की जा सकेगी या फिर यात्री आईआरसीटीसी रेल से जुड़े मोबाइल एप से भी ई-टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं. इन दोनों माध्यमों से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railway News : 15 अक्टूबर से इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी में है इंडियन रेलवे, यहां जानें Latest Update

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel