20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना आवेदन, ग्राहक की बिना सहमति के 84000 लोगों को इस बैंक ने दे दिये लोन, अब दे रहा सफाई

IndusInd Bank|Loan Evergreening|व्हिसलब्लोअर ने इसे ‘लोन एवरग्रीनिंग’ नाम दिया है. इंडसइंड बैंक ने शनिवार को इस पर सफाई दी और ‘लोन एवरग्रीनिंग’ पर व्हिसलब्लोअर के दावों को पूरी तरह से ‘गलत और निराधार’ बताया है.

मुंबई: यूं तो अब बैंकों में ऋण लेना आसान हो गया है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोन लेने के लिए लोगों को बार-बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. कई बार डॉक्युमेंट्स के लिए ग्राहकों को दौड़ाया जाता है. लेकिन, एक नया मामला सामने आया है, जिसमें ग्राहकों की अनुमति के बगैर उनको लोन दे दिया गया.

इसका खुलासा करने वाले व्हिसलब्लोअर ने इसे ‘लोन एवरग्रीनिंग’ नाम दिया है. इंडसइंड बैंक ने शनिवार को इस पर सफाई दी और ‘लोन एवरग्रीनिंग’ पर व्हिसलब्लोअर के दावों को पूरी तरह से ‘गलत और निराधार’ बताया है. साथ ही बैंक ने स्वीकार किया कि उसने मई में तकनीकी गड़बड़ी के कारण 84,000 हजार ग्राहकों को बिना उनकी सहमति के ऋण दिया.

‘लोन एवरग्रीनिंग’ का अर्थ डिफॉल्ट की कगार पर पहुंच चुके ऋण का नवीनीकरण करने के लिए उस फर्म को ताजा ऋण देना है. निजी क्षेत्र के बैंक ने सफाई देते हुए कहा कि फील्ड कमचारियों ने दो दिन के भीतर ही बिना सहमति के ग्राहकों को ऋण देने की सूचना दी थी, जिसके बाद इस गड़बड़ी को तेजी से ठीक कर लिया गया.

Also Read: YONO मोबाइल ऐप के जरिए भी SBI से आप ले सकते हैं गोल्ड लोन, ब्याज में छूट का ऑफर दे रहा बैंक

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अज्ञात व्हिसलब्लोअर ने बैंक प्रबंधन और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को इंडसइंड बैंक की सहायक इकाई बीएफआईएल द्वारा दिए गए इस तरह के ऋण के बारे में एक पत्र लिखा है, जिसमें कुछ शर्तों के साथ ऋण के नवीनीकरण (लोन एवरग्रीनिंग) का आरोप लगाया गया है. इस तरह जहां मौजूदा ग्राहक अपना कर्ज नहीं चुका पा रहे थे, वहां उन्हें नया ऋण दिया गया, ताकि बही-खातों को साफ रखा जा सके.

इंडसइंड बैंक ने बताया तकनीकी गड़बड़ी

बैंक ने इन आरोपों पर कहा, ‘हम लोन एवरग्रीनिंग के आरोपों का पूरी तरह से खंडन करते हैं. बीएफआईएल द्वारा जारी और प्रबंधित ऋण नियामक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के बाद ही दिए गए. इसमें कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर के प्रकोप के दौरान दिए गए ऋण भी शामिल हैं.’ बैंक ने कहा कि मई 2021 में तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब 84,000 ग्राहकों को बिना अनुमति के ऋण दिए गए.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel