31.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का पहला श्योरिटी बॉन्ड बीमा प्रोडक्ट आज होगा लॉन्च, बुनियादी क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा

श्योरिटी बॉन्ड बीमा से बैंक छोटी निर्माण इकाइयों से 50 फीसदी तक कैश मनी मार्जिन मांगते हैं. यह बैंक गारंटी के रूप में समाप्त होता है. इस बीमा बॉन्ड के लिए लगने वाले प्रीमियम से इसे उचित प्रोडक्ट बनाने की उम्मीद है.

नई दिल्ली : देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की सुविधा के लिए आज यानी सोमवार 19 दिसंबर 2022 को श्योरिटी बॉन्ड बीमा प्रोडक्ट लॉन्च किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले नौ दिसंबर को ही इसकी घोषणा की थी. इस प्रोडक्ट से बुनियादी क्षेत्र के ठेकेदारों को काफी सारी सहूलियतें मिल सकती हैं. इससे बैंक में फंसी वर्किंग कैपिटल आजाद हो जाएगी. इससे बुनियादी ढांचा क्षेत्र में नकदी का प्रवाह बढ़ेगा, जो गारंटी के तौर पर बैंकों में फंसी होती है. बैंकों से निकलने वाली नकदी का इस्तेमाल कारोबार को बढ़ाने में किया जा सकता है.

रोजगार में होगी बढ़ोतरी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्योरिटी बॉन्ड बीमा से बैंक छोटी निर्माण इकाइयों से 50 फीसदी तक कैश मनी मार्जिन मांगते हैं. यह बैंक गारंटी के रूप में समाप्त होता है. इस बीमा बॉन्ड के लिए लगने वाले प्रीमियम से इसे उचित प्रोडक्ट बनाने की उम्मीद है. मंदी की प्रवृत्ति को हल करने के समाधान के रूप में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने और रोजगार के अवसर पैदा करने का समय आ गया है.

कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स को मिलेगी गारंटी

इसके साथ ही बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए भारत पहले बीमा योजना से ठेकेदारों को निर्माण परियोजनाओं के लिए आसानी से गारंटी उपलब्ध हो सकेगी. सरकार की ओर से बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए श्योरिटी बॉन्ड बीमा प्रोडक्ट ऐसे समय में लाया जा रहा है, जब भारत में तेजी से एक्सप्रेसवे, लॉजिस्टिक पार्ट, सूदूर इलाकों में रेलवे लाइन, रोपवे और केबल कार सर्विस जैसी बुनियादी सुविधाओं पर तेजी से काम चल रहा है.

Also Read: Cyber Fraud: बीमा पॉलिसी का झांसा दे कर रहे ऑनलाइन ठगी, रिटायर्ड कर्मी व कम पढ़ी-लिखी महिलाएं बन रहीं शिकार
मध्य प्रदेश में सबसे लंबी सुरंग बनकर तैयार

मध्य प्रदेश मेंसबसे लंबी सड़क सुरंग ‘मोहनिया टनल’ बनकर तैयार हो गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले 10 दिसंबर को ही इसका उद्घाटन कर दिया है. मोहनिया टनल को सीधी और रीवा जिले की सीमा पर बनाया गया है. इसका निर्माण 1004 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस सुरंग के बनने से सीधी और रीवा के बीच 7 किमी की दूरी कम हो गई है. यह सुरंग मोहनिया घाटी में बनी है. ऐसे में इसके बनने से वाहनों को कठिन मोड़ों एवं चढ़ाई से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें