34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, UTS एप के जरिए 20 किमी दूर से टिकट की होगी बुकिंग

रेलवे अधिकारियों की मानें, तो रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट की बुकिंग को लेकर लंबी कतार लगी रहती है. इसे देखते हुए रेलवे ने बदलाव करने का फैसला किया है. यात्री गैर उपनगरीय खंड के लिए 20 किमी के दायर में रहकर टिकट बुक करा सकेंगे.

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यूटीएस टिकट की बुकिंग में बदलाव करने का फैसला किया है. दरअसल, सोमवार को भारतीय रेलवे की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, गैर- उपनगरीय खंड के लिए यूटीएस मोबाइल एप के जरिए 20 किमी की दूरी से ही अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा को बहाल किया जायेगा. मौजूदा समय में टिकट बुकिंग का दायरा मात्र 5 किमी का है.

रेलवे अधिकारियों की मानें, तो रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट की बुकिंग को लेकर लंबी कतार लगी रहती है. इसे देखते हुए रेलवे ने बदलाव करने का फैसला किया है. अधिकारियों के अनुसार इस फैसले के लागू होते ही यात्री गैर उपनगरीय खंड के लिए 20 किमी के दायर में रहकर टिकट बुक करा सकेंगे. बताते चले पहले यह दायरा केवल 5 किमी का था. इस फैसले के बाद यात्रियों की परेशानी कम हो सकेगी.

यूटीएस एप के जरिए होगी बुकिंग 

यात्री यूटीएस मोबाइल एप के जरिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. इस एप को एप्लीकेशन सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम द्वारा विकसीत किया गया है. यह एप्लीकेशन Android और विंडोज स्मार्टफोन दोनों के लिए उपलब्ध है. यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर या विंडेज स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस एप के जरिए अग्रिम टिकट की बुकिंग नहीं कराई जा सकती है. क्योंकि ऐप केवल अनारक्षित टिकट की बुकिंग के लिए है. यात्री हर्ड कॉपी के साथ यात्रा कर सकते हैं.

एप सबसे पहले करें रजिस्ट्रेशन

यूटीएस एप डाउनलोड करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहां नाम, मोबाइल नंबर, लिंग, जन्मतिथि आदी जानकारी देने के साथ अपना एक पासवर्ड बनाना होगा. इसके बाद आपके सामने सबमिट करने को कहा जाएगा. सबमिट करते ही आप मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए एप पर लॉग-इन कर सकते हैं.

ऐसे होगी टिकट की बुकिंग 

  • गौरतलब है कि मौजूदा समय में 5 किमी के दायरे में रहते हुए यूटीएस एप पर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. लेकिन टिकट बुकिंग को लेकर आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.

  • यूटीएस एप खोलते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर रजिस्टर्ड नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

  • इसके बाद टिकट बुकिंग का ऑप्शन आपसे सामने आएगा. जहां नॉर्मल बुकिंग, प्लेटफार्म बुकिंग, सीजन बुकिंग के ऑप्शन को चुनना होगा.

  • इसके बाद आपको अपने नजदीकी स्टेशन की जानकारी देनी होगी. यानी जिस स्टेशन से आप यात्रा शुरू करना चाहते हैं वह स्टेशन को चुनना होगा.

  • यहां नेक्स का बटन क्लिक करने का ऑप्शन मिलेगा. जिसपर क्लिक करने की जरूरत है. यहां आपको टिकट, सोर्स स्टेशन, डेस्टीनेशन स्टेशन सहित यात्री की संख्या, श्रेणी, ट्रेन का प्रकार आदि की जानकारी देखने को मिलेगी.

  • इसके बाद आपको टिकट की राशि जमा करनी होगी. यहां आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें