15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 के चलते गहरे संकट में भारतीय अर्थव्यवस्था, S&P ने 5 फीसदी तक गिरावट का जताया अनुमान

देश में फैले कोविड-19 (COVID19) महामारी की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था गहरे संकट में फंस गयी है. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) ने अनुमान जाहिर करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच फीसदी गिरावट आ सकती है. एसएंडपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है. वायरस की रोकथाम में आ रही दिक्कतों, कमजोर नीतिगत प्रक्रिया और अन्य कमजोरियों विशेषरूप से वित्तीय क्षेत्र की दिक्कतों की वजह से चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच प्रतिशत की गिरावट आएगी. हालांकि, अगले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधरेगी.

नयी दिल्ली : देश में फैले कोविड-19 (COVID19) महामारी की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था गहरे संकट में फंस गयी है. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) ने अनुमान जाहिर करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच फीसदी गिरावट आ सकती है. एसएंडपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है. वायरस की रोकथाम में आ रही दिक्कतों, कमजोर नीतिगत प्रक्रिया और अन्य कमजोरियों विशेषरूप से वित्तीय क्षेत्र की दिक्कतों की वजह से चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच प्रतिशत की गिरावट आएगी. हालांकि, अगले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधरेगी.

एसएंडपी की ‘संतुलन खाते में मंदी से एशिया-प्रशांत का नुकसान 3,000 अरब डॉलर के पास’ शीर्षक की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में 1.3 फीसी की गिरावट आएगी. हालांकि, 2021 में क्षेत्र की अर्थव्यवस्था 6.9 फीसदी की दर से बढ़ेगी. इसका मतबल है कि इन दो साल में क्षेत्र को करीब 3,000 अरब डॉलर के उत्पादन का नुकसान होगा.

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री शॉन रोशे ने कहा कि एशिया प्रशांत ने कोविड-19 पर अंकुश में कुछ सफलता हासिल की है. क्षेत्र ने प्रभावी वृहद आर्थिक नीतियों के जरिये प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इससे झटके से कुछ बचाव हो सकता है और साथ ही सुधार का रास्ता तैयार हो सकता है. हालांकि, संतुलन खातों पर दबाव की वजह से अर्थव्यवस्था के सुधार पर दबाव रहेगा.

एसएंडपी ने कहा कि एक और जोखिम जो सामने दिख रहा है, वह ‘संतुलन खाते की मंदी है. इसमें अर्थव्यवस्था का कम से कम एक क्षेत्र (सरकार, कंपनियां या परिवार) अपनी कमजोर वित्तीय स्थिति को बचत के जरिये मजबूत करने का प्रयास करेगा, कर्ज का भुगतान करेगा और खर्च कम करेगा.

Also Read: Covid-19 impact : चालू वित्त वर्ष 2020-21 में 5.3 फीसदी सिकुड़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, इंडिया रेटिंग्स ने जताया अनुमान

रोशे ने कहा कि कोविड-19 की वजह से आयी गिरावट खाते में मंदी से शुरू नहीं हुई थी, लेकिन संभवत: यह इसके साथ समाप्त होगी. इसका मतलब है कि निवेश कम होगा, पुनरुद्धार की रफ्तार सुस्त रहेगी और अर्थव्यवस्था को एक स्थायी चोट पहुंचेगी. यह महामारी की दवा मिलने के बाद भी बनी रहेगी.

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इस महामारी की वजह से गतिविधियां अचानक रुक गयीं. इसमें गिरावट को थामने के लिए नीति निर्माताओं ने बैंकों के जरिये कंपनियों और परिवारों को असाधारण वित्तीय समर्थन दिया. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 2020 और 2021 के लिए चीन की अर्थव्यवस्था में क्रमश: 1.2 फीसदी और 7.4 फीसदी वृद्धि दर के अनुमान को कायम रखा है.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें