14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India China face off : पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने HDFC में घटायी अपनी हिस्सेदारी, सरकार की सख्ती का असर

India China face off : पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) की गलवान घाटी (Galwan valley) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत-चीन (Indo-China) के सैनिकों की हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद चीन और चाइनीज सामानों के विरोध के बीच मोदी सरकार की सख्ती का असर अब वहां की कंपनियों पर भी दिखाई देने लगा है. चीन के पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने भारत में निजी क्षेत्र की हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) में अपनी हिस्सेदारी को बेच दिया है. एचडीएफसी की ओर से शेयर बाजार को दी गयी सूचना में इस बात की जानकारी दी गयी है. मीडिया की खबरों में यह माना जा रहा है कि सरकारी की ओर से अप्रैल और इसके बाद की गयी सख्ती की वजह से चीन के केंद्रीय बैंक ने एचडीएफसी में अपनी हिस्सेदारी को बेचने जैसा कदम उठाया है.

India China face off : पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) की गलवान घाटी (Galwan valley) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत-चीन (Indo-China) के सैनिकों की हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद चीन और चाइनीज सामानों के विरोध के बीच मोदी सरकार की सख्ती का असर अब वहां की कंपनियों पर भी दिखाई देने लगा है. चीन के पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने भारत में निजी क्षेत्र की हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) में अपनी हिस्सेदारी को बेच दिया है.

एचडीएफसी की ओर से शेयर बाजार को दी गयी सूचना में इस बात की जानकारी दी गयी है. मीडिया की खबरों में यह माना जा रहा है कि सरकारी की ओर से अप्रैल और इसके बाद की गयी सख्ती की वजह से चीन के केंद्रीय बैंक ने एचडीएफसी में अपनी हिस्सेदारी को बेचने जैसा कदम उठाया है.

बता दें कि जून तिमाही में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना की एचडीएफसी में हिस्सेदारी घटकर 1 फीसदी से भी कम हो गयी. मार्च तिमाही के अंत में पीबीओसी के पास एचडीएफसी के 17.5 मिलियन शेयर थे. यह बैंक की 1.01 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर थे. हालांकि, एचडीएफसी की ओर से दी गयी जानकारी में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि एचडीएफसी में अब पीबीओसी की कोई हिस्सेदारी बची है या नहीं? हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि पीबीओसी शेयरों की बिक्री कर सकता है.

वहीं दूसरी ओर, 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2019-20 में पीबीओसी ने एचडीएफसी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 1 फीसदी से ज्यादा कर ली थी. अप्रैल में सरकार ने जमीन से जुड़े पड़ोसी देशों से आने वाले निवेश को लेकर कानून सख्त कर दिए थे. इसका असर चीन से आने वाले निवेश पर भी पड़ा. कोरोना महामारी के दौरान शेयरों में गिरावट आने की वजह से चीन का निवेश बढ़ने की आशंका के चलते कानूनों को पहले से कहीं अधिक सख्त कर दिया गया.

Also Read: RBI ने बैंक आॅफ चाइना को दिया भारत में कामकाज का लाइसेंस

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें