9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना की लड़ाई में BMW ग्रुप इंडिया ने भी दिया साथ, चिकित्सा कर्मियों के लिए PPE किट उपलब्ध कराने समेत की कई घोषणाएं

BMW ग्रुप इंडिया ने COVID-19 महामारी के विरुद्ध जारी लड़ाई में INR 3 करोड़ योगदान करने का फैसला किया है.

BMW ग्रुप इंडिया ने COVID-19 महामारी के विरुद्ध जारी लड़ाई में INR 3 करोड़ योगदान करने का फैसला किया है. इसके तहत दिल्ली NCR और चेन्नई में सरकारी और गैर.सरकारी संगठनों के साथ कार्य आरंभ हो चुका है. BMW ग्रुप इंडिया, BMW ग्रुप प्लांट चेन्नई और BMW इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज के कर्मचारी इस उद्देश्य में स्वैच्छिक योगदान करेंगे.

इस बाबत श्री रुद्रतेज सिंह प्रेसिडेंट ऐंड चीफ एक्जीयूटिव ऑफिसर, BMW ग्रुप इंडिया ने कहा, “कोरोनावायरस महामारी ने पूरे विश्व के लोक स्वास्थ्य, उद्योग, अर्थतंत्र और व्यवसायों के लिए बहुत बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. मानव जीवन पर इसके प्रभाव को कम करन, गरीब लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने और इस संकट से लड़ने के लिए कार्यरत लोगों को मजबूत करने के लिए जिम्मेदार कार्रवाई और गंभीर कोशिशों की बेहद जरूरत है. इस समय सबसे अधिक महत्वपूर्ण है कि इस प्रकोप को कम किया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जाए.

यही सर्वोच्च प्राथमिकता और उत्तरदायित्व है जिसे हम बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं. BMW ग्रुप की सुदृढ़ संस्कृति समय के साथ हमेशा खरी साबित हुई है. मानव समुदाय पर आए इस अप्रत्याशित खतरे से लड़ने के लिए संपूर्ण भारत के हमारे कर्मचारियों और डीलर पार्टनर्स का संकल्प और प्रतिबद्धता ठोस और अटल है. ”

उन्होंने कहा कि BMW ग्रुप इंडिया अपने चेन्नई कारखाने के निकट चेंगलपट्टु में सरकारी जनरल हॉस्पिटल में मरीजों के लिए एक आइसोलेशन वार्ड तैयार करने में सहभागिता करेगा. और दिल्ली NCR व चेन्नई में चिकित्सा केन्द्रों के लिए क्रिटिकल केयर उपकरण और सेवाएँ प्रदान की जायेंगी

इसके अलावा दिल्ली NCR और चेन्नई में चिकित्सा कर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (PPE) किया जाएगा. इस पहल के अंतर्गत प्लांट चेन्नई और दिल्ली NCR के आस.पास के गरीब परिवारों के पोषण के लिए धन मुहैया किया जाएगा.

वार्क फ्रॉम होम की रणनीति

COVID-19 महामारी के बीच भारत में BMW ग्रुप के सभी कार्यालयों में घर से काम करने की नीति लागू की गई है. नेशनल सेल्स कम्पनी और BMW इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज में 23 मार्च 2020 से 3 मइ 2020 तक घर से काम किया जाएगा. BMW ग्रुप प्लांट चेन्नई में स्थानीय उत्पादन को 3 मई 2020 तक के लिए बंद कर दिया गया है. सिक्योरिटी, फैसिलिटी मैनेजमेंट और हेल्थकेयर जैसी आवश्यक सेवाएं जारी हैं. सरकार के सभी निर्देशों और आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए सभी कार्यकलापों में बिजनेस कंटिन्यूईटी सुनिश्चित की जा रही है.

भारत में BMW, MINI और BMW मोटोरैड डीलरशिप के स्टाफ ग्राहकों को सेवा देने के लिए घर पर रहकर काम कर रहे हैं. आफ्टरसेल्स और ब्रेकडाउन सर्विस के स्टाफ स्थानीय सरकार के निर्देशों के अनुसार परिचालन कर रहे हैं और सीमित कार्य कर रहे हैं. हाल सभी शोरूम बंद हैं और सरकार के परामर्श के अनुसार खुलेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel