17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6 महीने की सैलरी जितना इमरजेंसी फंड कैसे बनाएं? ये आसान फॉर्मूला तेजी से बढ़ाएगी आपकी बचत

Emergency Fund: अचानक खर्च या नौकरी छूटने जैसी स्थिति किसी भी परिवार को आर्थिक संकट में डाल सकती है. 6 महीने की सैलरी जितना इमरजेंसी फंड बनाने का यह आसान फॉर्मूला आपको वित्तीय सुरक्षा और मानसिक सुकून दोनों देगा.

Emergency Fund: आर्थिक प्लानिंग अक्सर नियमित खर्चों के आसपास घूमती है, लेकिन असली परेशानी तब शुरू होती है जब कोई अनदेखा खर्च सामने आ जाए. नौकरी चली जाना, परिवार में मेडिकल इमरजेंसी या कोई बड़ा जरूरी भुगतान ऐसे मौके पर बिना तैयारी इंसान सीधे फाइनेंशियल दबाव में आ जाता है.

बिना बैकअप पैसे के फैसले मजबूरी में होते हैं

जब जेब खाली होती है, तब फैसले सोच-समझकर नहीं बल्कि मजबूरी में लिए जाते हैं. क्रेडिट कार्ड या लोन उस वक्त आसान लगते हैं, लेकिन यही विकल्प आगे चलकर ब्याज और तनाव दोनों बढ़ा देते हैं. इमरजेंसी फंड इस मजबूरी को विकल्प में बदल देता है.

इमरजेंसी फंड सिर्फ पैसा नहीं, सुरक्षा है

यह फंड आपको समय देता है सोचने का, सही फैसला लेने का और खुद को संभालने का. अचानक आय रुकने की स्थिति में यही फंड घर चलाने में मदद करता है और आपकी बाकी बचत को छूने से बचाता है.

हर कमाने वाले को क्यों चाहिए इमरजेंसी फंड

चाहे आपकी सैलरी अच्छी हो या बैंक बैलेंस मजबूत दिखता हो, अनिश्चितता किसी को नहीं छोड़ती. इमरजेंसी फंड आपको मानसिक सुकून देता है कि मुश्किल समय में खर्चों की चिंता सबसे पहले सामने नहीं आएगी.

कितना फंड रखना समझदारी है

एक तय रकम सभी पर लागू नहीं होती. आमतौर पर 3 से 6 महीने के जरूरी खर्चों के बराबर राशि को सुरक्षित माना जाता है. अगर आपकी आय अस्थिर है या जिम्मेदारियां ज्यादा हैं, तो यह सीमा और बढ़ाई जा सकती है.

इमरजेंसी फंड बनाने का आसान तरीका

इमरजेंसी फंड रातों-रात तैयार नहीं होता. इसके लिए सही रणनीति और नियमित आदत की जरूरत होती है. इस दिशा में 67:33 का नियम एक व्यावहारिक रास्ता दिखाता है, जो बिना ज्यादा दबाव के मजबूत फाइनेंशियल बैकअप बनाने में मदद करता है. इस फॉर्मूले में आपकी हर महीने मिलने वाली इन-हैंड सैलरी को दो हिस्सों में बांटा जाता है. कुल आय का करीब 67 प्रतिशत हिस्सा रोजमर्रा की जरूरतों पर खर्च किया जाता है. इसमें घर का किराया, राशन, बिजली-पानी के बिल, बच्चों की पढ़ाई, ट्रांसपोर्ट और सामान्य जीवनशैली से जुड़े खर्च शामिल होते हैं.

बाकी बचे 33 प्रतिशत हिस्से को बचत और निवेश के लिए अलग कर दिया जाता है. यही हिस्सा धीरे-धीरे आपका इमरजेंसी फंड तैयार करता है. नियमित रूप से इस नियम का पालन करने पर कुछ ही समय में आपके पास ऐसा फाइनेंशियल कुशन बन जाता है, जो किसी भी अचानक आने वाली परेशानी में काम आता है.

सही लक्ष्य ऐसे तय करें

पहले यह तय करें कि बिना किन खर्चों के आप नहीं चल सकते. इन्हीं खर्चों का मासिक आंकड़ा निकालें और उसे कई महीनों के हिसाब से गुणा करें. यही आपकी वास्तविक जरूरत का इमरजेंसी फंड है. एक साथ बड़ी रकम जोड़ने की कोशिश अक्सर अधूरी रह जाती है. छोटी लेकिन नियमित बचत ज्यादा कारगर होती है. समय के साथ यही छोटी रकम बड़ा सुरक्षा कवच बन जाती है.
इमरजेंसी फंड वहां रखें, जहां जोखिम न हो और जरूरत पड़ते ही पैसा मिल जाए. बहुत ज्यादा रिटर्न के चक्कर में इसे फंसा देना समझदारी नहीं है.

अतिरिक्त आमदनी को मौका न गंवाने दें

कोई एक्स्ट्रा पैसा मिले तो पहले अपने इमरजेंसी फंड को देखें. यह छोटी-सी प्राथमिकता भविष्य की बड़ी परेशानी को टाल सकती है. इमरजेंसी फंड का मतलब ही है आपात स्थिति. इसे रोजमर्रा की इच्छाओं से दूर रखें, तभी यह सही वक्त पर काम आएगा.

Also Read: बस ये 3 आदतें बदलते ही बन जाएंगे आप भी करोड़पति, मिडिल क्लास के लिए कामयाब फॉर्मूला

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel