Hrithik Roshan family Net Worth: बॉलीवुड का Roshan परिवार आज भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल और सम्मानित घरानों में गिना जाता है. इस परिवार की कहानी की शुरुआत पाकिस्तान से शुरू होती है, जब उनका मूल शहर गुजरांवाला हुआ करता था. देश के बंटवारे के समय यह परिवार भारत आ गया और यहां से उनकी नई सफर की शुरुआत हुई थी. कठिन परिस्थितियों के बावजूद इस परिवार ने कला के छेत्र में अपनी मेहनत की बदौलत अपना नाम और पहचान खुद बनाई है. तो आईए जानते हैं कैसे पाकिस्तान से आये Hrithik Roshan के परिवार ने आज 2200 करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर दिया है.
परिवार की नींव किसने रखी?
इस विरासत की शुरुआत Hrithik Roshan के दादा, संगीतकार Roshan Lal Nagrath ने की थी. उनका जन्म 1917 में गुजरांवाला में हुआ था. वे बचपन से ही संगीत के प्रति समर्पित थे. उन्होंने शास्त्रीय संगीत की खूब पढ़ाई की और कई वाद्ययंत्र सीखे थे. वे ऑल इंडिया रेडियो में कलाकार बने और फिर अपने सपनों को पूरा करने के लिए 1948 में मुंबई आ गए थे. यहां शुरुआती संघर्ष बहुत बड़ा था. उन्हें काम और रहने की जगह दोनों ढूंढने में दिक्कत हो रही थी. लेकिन उनकी प्रतिभा ने रास्ता बनाया और उन्हें फिल्मों में अपना संगीत देने का अवसर जल्द मिला. बावरे नैन और बरसात की रात जैसी फिल्मों ने उन्हें बड़ी सफलता दिलाई थी.
आगे की पीढ़ियों ने कैसे खुद को आगे बढ़ाया?
Roshan Lal Nagrath के बेटे Rakesh Roshan ने फिल्मों में अभिनेता के रूप में शुरुआत की थी. बाद में वे सफल निर्देशक और निर्माता बन गए. वहीं, उनके छोटे बेटे Rajesh Roshan ने भी संगीत की दुनिया में पहचान बनाई और कई हिट गाने दिए है.
Hrithik Roshan ने कैसे रचा इतिहास?
वर्ष 2000 में फिल्म कहो ना… प्यार है रिलीज हुई थी. इस फिल्म से ऋतिक रोशन को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था. शानदार अभिनय और अद्भुत डांस मूव से उन्होंने सभी को खासकर युवाओं को अपना दीवाना बना लिया था. आज उन्होंने जोधा अकबर, वॉर, काबिल और धूम 2 जैसी बड़ी फिल्में कर के बड़ी सोहरत के साथ- साथ पैसा भी कमाया हैं.
इतनी बड़ी संपत्ति कैसे बनी?
Hrithik Roshan की कमाई सिर्फ फिल्मों से नहीं होती है. वे कई बड़े ब्रांड्स का प्रचार भी करते हैं. वे HRX नाम की फिटनेस और कपड़ों की कंपनी के सह-संस्थापक भी हैं. HRX की वैल्यू लगभग 200 करोड़ रुपये मानी जाती है. उनके पास मुंबई में 100 करोड़ रुपये का आलीशान घर और लोनावाला में महंगा फार्महाउस भी है. कुल मिलाकर उनका नेट वर्थ 2200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंका जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

