19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 40x20x50 फॉर्मूला, जान जाएगा तो कमा लेगा 5 करोड़

SIP: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को संक्षेप में एसआईपी कहते हैं. एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सशक्त साधन है. म्यूचुल फंड एक निवेश योजना है, जिसमें कई निवेशक अपना पैसा जमा करके स्टॉक, बॉन्ड और अन्य प्रतिभूतियों में निवेश करते हैं. इन फंडों का संचालन पेशेवर असेट मैनजर करते हैं.

SIP: अगर आप 40 साल की उम्र पार कर गए हैं और आपने अभी तक अपने रिटायरमेंट के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) को छोड़कर कहीं और पैसा जमा नहीं किया है, तो आपका बुढ़ापा कष्टमय हो सकता है. इसका कारण यह है कि रिटायर करने के बाद जब आपके पास पैसे नहीं होंगे, तो आपको कौन पूछेगा? आज के जमाने में तो बिना पैसे के सांस लेना कठिन हो जाता है, बुढ़ापा काटने की तो बात ही अलग है. खैर फिर भी, अगर आपने अपने बुढ़ापे के लिए पैसा जमा नहीं किया है, तो कोई बात नहीं. आप एसआईपी में भी ईपीएफ की तरह हर महीने पैसा जमा करके अपनी सेवानिवृत्ति तक यानी 60 साल की उम्र तक कम से कम 5 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको एसआईपी के एक फॉर्मूले पर काम करना होगा. एसआईपी के इस फॉर्मूले को 40x20x50 फॉर्मूला कहते हैं. आइए, जानते हैं एसआईपी के 40x20x50 फॉर्मूले पर काम करके आप 5 करोड़ रुपये कैसे जमा कर सकेंगे?

क्या है एसआईपी

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को संक्षेप में एसआईपी कहते हैं. एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सशक्त साधन है. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर असेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) निवेशकों के पैसों को शेयर बाजार में निवेश करते हैं, जिससे उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और सेविंग्स स्कीम से कहीं अधिक बंपर रिटर्न मिलता है. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर निवेशकों को कंपाउंडिंग के साथ रिटर्न मिलता है.

म्यूचुअल फंड में कैसे करते हैं निवेश

म्यूचुल फंड एक निवेश योजना है, जिसमें कई निवेशक अपना पैसा जमा करके स्टॉक, बॉन्ड और अन्य प्रतिभूतियों में निवेश करते हैं. इन फंडों का संचालन पेशेवर असेट मैनजर करते हैं, जिन्हें पोर्टफोलियो मैनेजर भी कहा जाता है. म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करने से पहले कुछ जरूरी बातों की जानकारी होना बेहद जरूरी है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए कई लोग अपने पैसे को एक साथ जमा करते हैं. इन फंडों में निवेश करने वाले सभी लोगों का पैसा एक साथ इकट्ठा करके विभिन्न प्रतिभूतियों में निवेश किया जाता है. इन फंडों में होने वाले लाभ को सभी निवेशकों के बीच उनके योगदान के हिसाब से बांटा जाता है. म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करने के लिए आपको फंड में किए गए सभी निवेशों और उनसे होने वाली आय की जानकारी मिलती है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको कुछ फीस भी देनी पड़ सकती है.

एसआईपी का 40x20x50 फॉर्मूला क्या है?

अब आप इतना कुछ जानने के बाद उसे एसआईपी के 40x20x50 फॉर्मूले को भी जानना चाहेंगे. इस फॉर्मूले को जानना काफी आसान है. मान लीजिए कि आपकी उम्र 40 साल की है, तो आपको अभी से ही एसआईपी के जरिए प्रत्येक महीने 50,000 रुपये जमा करना शुरू कर देना चाहिए. ऐसा आपको करीब 20 साल तक लगातार करना होगा. जब आप अपनी 40 साल की उम्र से लगातार 20 सालों तक 50,000 रुपये एसआईपी के जरिए किसी म्यूचुअल फंड में जमा करते रहेंगे, तो आपकी सेवानिवृत्ति के समय तक 5 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: मुसीबत में सबसे बड़ा मददगार बना भारत, रूस का तेल बेचकर बना दिया रिकॉर्ड

40x20x50 फॉर्मूले पर कैसे होगी 5 करोड़ की कमाई

इसे समझना बेहद आसान है. जब आप 40 साल की उम्र से हर महीने 50,000 रुपये जमा करेंगे, तो एक साल में करीब 6 लाख रुपये जमा होंगे. अब अगले 20 साल तक हर महीने 50,000 रुपये जमा करते रहने पर आपके खाते में करीब 1.20 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे. इस पर आपको करीब 12% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा. आपकी निवेश राशि पर 12% के हिसाब से करीब 3,79,57,396 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. अब आप 20 साल में जमा किए गए 1.20 करोड़ रुपये और ब्याज की रकम 3,79,57,396 रुपये को जोड़ देंगे, तो इन दोनों को जोड़कर आपके खाते में करीब 4,99,57,396 रुपये की बड़ी रकम जमा हो जाएगी. अब आप बताइए कि 40 साल के होने के बाद एसआईपी 40x20x50 फॉर्मूले से आप 5 करोड़ रुपये अपने बुढ़ापे के लिए जमा कर सकेंगे या नहीं?

इसे भी पढ़ें: गुडबाय विस्तारा, कल से मिलेगा एयर इंडिया का सहारा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें