21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव जारी, जानें किस कैरेट सोना किस रेट पर बिक रहा है

Gold-Silver Price Today:आज शनिवार 20 सितंबर 2025 को सोने की कीमत घटी जबकि चांदी महंगी हुई. IBJA के अनुसार 24 कैरेट सोना ₹1,09,775 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,28,000 प्रति किलो रही. वहीं दिल्ली बाजार में सोना-चांदी दोनों में तेजी दर्ज की गई.

Gold-Silver Price Today: पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, हालांकि बीच-बीच में गिरावट भी दर्ज की जाती है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार शुक्रवार को कारोबार के अंत तक सोने की कीमत घटकर ₹1,09,775 प्रति 10 ग्राम पर आ गई, जबकि चांदी महंगी होकर ₹1,28,000 प्रति किलो हो गई. चूंकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहते हैं, इसलिए ये रेट दोनों दिन मान्य रहेंगे.

वहीं, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, दिल्ली बाजार में सोना ₹800 बढ़कर ₹1,14,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹500 चढ़कर ₹1,32,000 प्रति किलो पहुंच गई.

आज के ताजा दाम (IBJA के अनुसार)

धातु / कैरेटकीमत (₹)यूनिट
सोना 24 कैरेट1,09,775प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट1,09,335प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट1,00,554प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट82,331प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट64,218प्रति 10 ग्राम
चांदी (999)1,28,000प्रति किलो

पिछले दिन के भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत ₹800 बढ़ी और यह ₹1,14,000 प्रति 10 ग्राम हो गई. इसी तरह 99.5% शुद्धता वाला सोना भी ₹700 की तेजी के साथ ₹1,13,500 प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा. पिछले कारोबारी सत्र में यह ₹1,12,800 प्रति 10 ग्राम था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.18% बढ़कर $3,651.18 प्रति औंस पर रहा.

चांदी की बात करें तो इसकी कीमत ₹500 बढ़कर ₹1,32,000 प्रति किलो हो गई. यह लगातार दूसरा दिन था जब चांदी में बढ़त दर्ज की गई. गुरुवार को यह ₹1,31,500 प्रति किलो पर बंद हुई थी. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत करीब 1% बढ़कर $42.16 प्रति औंस हो गई.

एक्सपर्ट्स की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी का कहना है कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी का रुख मजबूत रहा. इस तेजी के पीछे कई कारण हैं—जैसे इस साल गोल्ड ETF में भारी निवेश, केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोने की खरीदारी, और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें. इसके अलावा भू-राजनीतिक तनाव और ग्लोबल ट्रेड वार से भी निवेशक सुरक्षित साधन के रूप में सोने को चुन रहे हैं.

वहीं, एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी का कहना है कि फिलहाल सोने के दाम स्थिर हैं, लेकिन अब निवेशकों की नजर अगले हफ्ते आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर है. इनमें जीडीपी, विनिर्माण और सेवाओं के पीएमआई, तथा PCE प्राइस इंडेक्स शामिल हैं. ये आंकड़े आगे सोने-चांदी की दिशा तय करेंगे.

Also Read: शनिवार को बैंक हॉलिडे को लेकर असमंजस खत्म, जानें आज खुलेंगे या बंद रहेंगे बैंक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel