33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में आयी बड़ी गिरावट, भाव जानकर झूम उठेंगे आप

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. आज एमसीएक्स पर पांच जून को डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 70,940 पर पहुंच गया. जबकि, चांदी टूटकर 80,260 रुपये प्रतिकिलो हो गया. आइये जानते हैं कि आपके शहर में क्या है आज का रेट.

Gold-Silver Price Today: इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ने की आशंका कम होने से एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर पांच जून को डिलीवर होने वाले सोने की कीमत दोपहर 12 बजे 110 रुपये गिरकर 70,940 रुपये पर बिक रहा था. जबकि, पांच अगस्त को डिलिवर होने वाले सोने की कीमत 162 रुपये टूटकर 70,880 रुपये के आसपास पहुंच गया है. जबकि, चांदी 300 रुपये टूटकर 80,260 पर पहुंच गयी. सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट से आमलोगों को बड़ी राहत मिली है. भारत में शादियों का सीजन चलने से खरीदारी में भी सुधार आएगा. इसके साथ ही, अक्षय तृतीया पर भी सोने की कीमत नियंत्रित रहने की संभावना जतायी जा रही है.

अमेरिकी बाजार में भी टूटा सोना

बुधवार को अमेरिकी सोने की कीमतों में गिरावट आई. जबकि निवेशक महत्वपूर्ण अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे जो ब्याज दर में कटौती के समय पर अधिक प्रकाश डाल सकते हैं. 0115 GMT पर हाजिर सोना 0.1 प्रतिशत गिरकर 2,320.19 डॉलर प्रति औंस पर था, जो पिछले सत्र में 5 अप्रैल के बाद सबसे निचले स्तर पर था. बुलियन की मार्च से अप्रैल की रैली ने इसे 12 अप्रैल को लगभग $400 बढ़ाकर $2,431.29 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा दिया. हाजिर चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 27.24 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 910.15 डॉलर हो गया, जबकि पैलेडियम 0.1 फीसदी गिरकर 1,018.50 डॉलर हो गया.

Also Read: वोडाफोन-आइडिया के FPO वाले शेयर 10% डिस्काउंट पर हुए लिस्ट, 12 रुपये पर खुला स्टॉक

आज क्या है सोने-चांदी का भाव

शहर24 कैरेट सोना (10 ग्राम)चांदी (प्रति किलोग्राम)
दिल्ली72,420 रुपये82,500 रुपये
कोलकाता72,270 रुपये82,500 रुपये
चेन्नई73,200 रुपये86,000 रुपये
मुंबई72,270 रुपये82,500 रुपये
पुणे72,270 रुपये82,500 रुपये
गुरुग्राम72,420 रुपये82,500 रुपये
नोएडा72,420 रुपये82,500 रुपये
लखनऊ72,420 रुपये82,500 रुपये
जयपुर72,420 रुपये82,500 रुपये
पटना72,320 रुपये82,500 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें