Gold-Silver Price : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार कीमत पर जरूर नजर डाल लें. जी हां...सप्ताह के पहले दिन सोमवार को (24 जनवरी, 2022) सोने की कीमत में तेजी नजर आ रही है. सुबह बाजार खुलने के बाद आज सोने में अच्छी बढ़त नजर आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 9.40 के आसपास गोल्ड फ्यूचर 106 रुपये या 0.22 % की तेजी लेकर 48,355 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10.30 पर सोना 200 रुपये से ज्यादा की उछाल लेकर 48,450 रुपये के स्तर तक पहुंचता नजर आया. वहीं चांदी की बात करें तो इसमें सुबह करीब पौने 10 के आसपास 146 रुपये या 0.23 % की गिरावट दर्ज की गई. इस वक्त चांदी की कीमत 64,660 चल रही थी.
सोना वायदा कीमतों में तेजी
इससे पहले मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को सोने का भाव 30 रुपये की तेजी के साथ 48,410 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 30 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,410 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 4,093 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
ऑल टाइम हाई यानी 56,000 रुपये को पार कर सकता है सोना
बाजार के जानकारों के अनुसार अगले 12 से 15 महीनों में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई यानी 56,200 रुपये के पार पहुंच सकता है. जानकारों ने इसके 1.50 लाख रुपये प्रति औंस को पार करने की उम्मीद व्यक्त की है. इस संबंध में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि सोने की कीमत का दृष्टिकोण सकारात्मक है. पीली धातु की कीमत में किसी भी गिरावट को निवेशकों द्वारा अच्छे खरीदारी अवसर के रूप में देखाना चाहिए.
Posted By : Amitabh Kumar