Gold Price Today : बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों (Global prices) में तेजी की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में मंगलवार को सोने (Gold) में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही. एचडीएफसी सिक्युरिटीज (HDFC Security) के अनुसार, इस दौरान सोना 39 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 49,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव (Gold price) 49,571 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इसके साथ ही, मंगलवार को चांदी के भाव (Silver price) में भी मामूली तेजी दर्ज की गई. चांदी का भाव 36 रुपये बढ़कर 68,156 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इससे पिछले दिन यह भाव 66,120 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
वायदा बाजार में सोना फीका
वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 0.01 फीसदी रुपये की गिरावट के साथ 50,010 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी 2021 के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत तीन रुपये यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 50,010 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 10,097 लॉट के लिए कारोबार किया गया. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में सोना 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 1,8891.70 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
वायदा कीमतों में चांदी टूटी
इसके साथ ही, वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी वायदा कीमत 499 रुपये की हानि के साथ 68,318 रुपये प्रति किलो रह गई. एमसीएक्स में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 499 रुपये यानी 0.73 फीसदी की हानि के साथ 68,318 रुपये प्रति किलो रह गई, जिसमें 14,151 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में चांदी 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 26.32 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की कीमतों में सुधार के अनुरूप यहां सोने के भाव में लगातार तीसरे दिन तेजी कायम रही. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 39 रुपये बढ़ा, लेकिन रुपये के मजबूत होने से सोने की तेजी पर कुछ अंकुश लगा.
मंगलवार को विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे बढ़कर 73.38 रुपये प्रति डॉलर हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,883 डालर प्रति औंस हो गया. वहीं, चांदी 26.26 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा कि डॉलर में गिरावट आने से मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी आई.
Posted By : Vishwat Sen