24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने का बढ़ गया भाव, बजट से आउट हो गई चांदी

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में तेजी आने के पीछे अहम कारण पश्चिम एशिया संकटों के बीच भू-राजनीतिक चिंताओं से सोने की सुरक्षित-निवेश विकल्प के रूप में मांग को बढ़ावा देना है. इसके अलावा, व्यापारियों ने हाल ही में कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़े की ओर से सोने को और समर्थन प्रदान करने के बाद इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आक्रामक ब्याज दर कटौती पर भी अपना दांव बढ़ा दिया.

Gold Rate Today: देश के सर्राफा बाजार में चांदी आम आदमी के बजट से बाहर हो गई है. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में उसकी कीमत 3,500 रुपये बढ़ गई है. वहीं, बहुमूल्य पीली धातु सोना का भी भाव बढ़ गया है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार 12 अगस्त 2024 को सोना की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही, चांदी के भाव में भी 1,000 रुपये का उछाल आया है. फिलहाल, सर्राफा बाजार में सोना 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा, जबकि 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. इससे पहले 8 अगस्त 2024 को चांदी 1,400 रुपये और 9 अगस्त 2024 को 1,100 रुपये मजबूत हुई थी. इन कुल कारोबारी सत्र में चांदी 3,500 रुपये महंगी हो गई.

सोने की कीमतों में क्यों आई तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी आने के पीछे अहम कारण पश्चिम एशिया संकटों के बीच भू-राजनीतिक चिंताओं से सोने की सुरक्षित-निवेश विकल्प के रूप में मांग को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, व्यापारियों ने हाल ही में कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़े की ओर से सोने को और समर्थन प्रदान करने के बाद इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आक्रामक ब्याज दर कटौती पर भी अपना दांव बढ़ा दिया. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, पिछले सत्र में तेज वृद्धि के बाद सोने की कीमतें स्थिर रहीं. अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट से बल मिला, क्योंकि निवेशकों को भरोसा था कि फेडरल रिजर्व इस साल सितंबर में ब्याज दरों को कम करेगा.

सोना की वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने की वजह से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 87 रुपये की तेजी के साथ 69,982 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 87 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,982 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 17,282 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,475.60 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: सट्टा किंग बनने की कोशिश किए तो सीधे जाएंगे जेल, भारी जुर्माना ऊपर से

वायदा कारोबार में भी चांदी चमकी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 626 रुपये की तेजी के साथ 81,225 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 626 रुपये यानी 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,225 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 28,366 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.81 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: 77 बरस में भारत कितना हुआ मजबूत, जानें किस रफ्तार से बढ़ा जीडीपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें