36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gold Price: आसमान पर चढ़ गया सोना, कीमत 91,000 रुपये के पार

Gold Price: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी जारी है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 91,000 रुपये के पार पहुंच गया. वैश्विक बाजारों और अमेरिकी मंदी की आशंकाओं के चलते सोना एक आकर्षक निवेश विकल्प बन गया है. चांदी की कीमतें स्थिर हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती की वजह से मंगलवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें आसमान पर पहुंच गईं. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ सोना 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, सोमवार को 99.9% शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु की कीमत 1,300 रुपये की तेजी के साथ 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंची थी. मंगलवार को 99.5% शुद्धता वाला सोना 450 रुपये बढ़कर 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर जा पहुंचा, जो इससे पहले कल 90,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमतें 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं, जो इसका ऐतिहासिक उच्चस्तर है.

सोने की कीमत में बढ़त जारी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार, सोने ने मंगलवार को बढ़त जारी रखी और अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ घरेलू बाजार में भी नया रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों, अमेरिकी मंदी की आशंकाओं और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण सुरक्षित निवेश के लिए सोना एक आकर्षक विकल्प बना हुआ है. इसके अलावा, हाल ही में कमजोर अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़े ने भी उम्मीदों को बल दिया है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस साल कई बार ब्याज दरों में कटौती करेगा, जिससे सोने को और समर्थन मिलेगा.

वैश्विक बाजारों में नए उच्च स्तर पर सोना

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम एशिया में अस्थिरता, चीन की अतिरिक्त आर्थिक प्रोत्साहन योजनाओं के साथ मिलकर, सोने की सुरक्षित मांग को और बढ़ा रही है. वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना बढ़कर 3,028.49 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया. इसी तरह, कॉमेक्स सोना वायदा बढ़कर 3,037.26 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया. अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की बढ़ती आशंकाओं के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, निवेशक आगे की स्पष्टता के लिए फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता पीपीएफ का 15+5 का फॉर्मूला, जान जाएगा तो हर महीने करेगा 40,000 की कमाई

चांदी की कीमतें स्थिर

चांदी की कीमतें भी एक ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर रही हैं, लेकिन इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ. चांदी की कीमत मंगलवार को 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर स्थिर रही. यह पिछले दिनों के उच्चतम स्तर से मिलती-जुलती है, जिससे संकेत मिलता है कि चांदी की कीमतें सोने की कीमतों की तरह ज्यादा तेजी से नहीं बढ़ रही हैं, लेकिन अभी भी वह एक स्थिर निवेश के रूप में बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: 82 के अमिताभ बच्चन ने सालभर में कमाए 350 करोड़, चुकाया शाहरुख खान से भी ज्यादा टैक्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel