20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुकेश अंबानी को कड़ी टक्कर देंगे गौतम अडाणी! पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री में रखा कदम, जानें क्या है प्लान

नयी दिल्ली : पिछले दिनों विवादों में रहा अडाणी ग्रुप ऑफ कंपनीज अब एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. भविष्य की योजना के तहत गौतम अडाणी (Gautam Adani) की कंपनी ने पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री में कदम रखा है. गौतम अडानी ने अडाणी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (Adani Petrochemicals Ltd - APL) बनाया है.

नयी दिल्ली : पिछले दिनों विवादों में रहा अडाणी ग्रुप ऑफ कंपनीज अब एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. भविष्य की योजना के तहत गौतम अडाणी (Gautam Adani) की कंपनी ने पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री में कदम रखा है. इससे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को कड़ी टक्कर मिल सकती है. गौतम अडानी ने शनिवार को अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के तहत एक पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई अडाणी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (Adani Petrochemicals Ltd – APL) बनाया है.

द हिंदू की एक खबर के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि अडाणी ग्रुप ने यह कदम मुकेश अंबानी की जून में घोषणा के जवाब में उठाया है, जिसमें उन्होंने जामनगर, गुजरात में एक हरित ऊर्जा गीगा कॉम्प्लेक्स में करोड़ों का निवेश की बात कही. अंबानी ने कहा था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड इससे 75,000 रुपये का भारी मुनाफा कमायेगा. अडाणी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड का पेड-अप शेयर कैपिटल 1 लाख रुपये का होगा.

अदाणी एंटरप्राइजेज ने एक नियामक में कहा कि अदानी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड को शुक्रवार को कंपनी रजिस्ट्रार, अहमदाबाद के साथ रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स, विशेष रसायन इकाइयों, हाइड्रोजन और संबंधित रसायन संयंत्रों और इसी तरह की अन्य इकाइयों की स्थापना के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए पंजीकृत किया गया था.

Also Read: बिचौलियों पर कसेगा लगाम, PM मोदी ने लॉन्च किया डिजिटल पेमेंट e-RUPI, जानें 10 बड़ी बातें

एक साल से अधिक समय पहले अक्षय ऊर्जा व्यवसाय में प्रवेश करने के बाद से, अदाणी समूह अधिग्रहण और रणनीतिक साझेदारी के मिश्रण के माध्यम से दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा विकासकर्ता बन गया है. अक्षय ऊर्जा व्यवसाय में टोटल एनर्जी को 20 प्रतिशत भागीदार के रूप में शामिल करने से एक रणनीतिक गठबंधन को सील कर दिया गया है. इसमें गैस उपयोगिता व्यवसाय के अलावा पूरे भारत में एलएनजी टर्मिनलों और नवीकरणीय परिसंपत्तियों में निवेश शामिल हैं.

जनवरी 2020 से, समूह के नवीकरणीय व्यवसाय का मूल्य 600 गुना से अधिक बढ़ गया है, जिससे सभी शेयर बाजारों में सबसे अच्छा रिटर्न प्राप्त हुआ है. इसके बाद, मई 2021 में, इसने सॉफ्टबैंक और भारती के अक्षय संपत्तियों के 5 गीगावाट पोर्टफोलियो का अधिग्रहण किया, जिससे इसे छलांग लगाने और निर्धारित समय से चार साल पहले 25 गीगावाट के लक्ष्य तक पहुंचने की अनुमति मिली.

समूह ने यह भी निर्णय लिया कि उसके भविष्य के निवेश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा टिकाऊ और नवीकरणीय ऊर्जा पर केंद्रित होगा. लेकिन सूत्रों का कहना है कि अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अंबानी के प्रवेश के विपरीत, पेट्रोकेमिकल्स में अदाणी के प्रवेश में रिफाइनरी के बिना दृष्टिकोण की कमी है. रिफाइनिंग व्यवसाय में, उत्पाद पोर्टफोलियो में पेट्रोकेमिकल्स की उपलब्धता ईंधन की कीमत औ मांग में गिरावट के खिलाफ बचाव करती है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel