36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गौतम अदाणी को फिर लगा झटका : अदाणी ग्रुप का मार्केट वैल्यू 100 बिलियन डॉलर के नीचे गिरा

अदाणी ग्रुप की कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स से लेकर अदाणी पॉवर तक को 24 जनवरी के बाद से बाजार पूंजीकरण में 136 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हो चुका है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में शेयरों में हेराफेरी और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. हालांकि, अदाणी ग्रुप ने इस आरोप का खंडन भी किया है.

नई दिल्ली : अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से उद्योगपति गौतम अदाणी का नुकसान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों का संयुक्त इक्विटी बाजार मूल्य मंगलवार को 100 अरब डॉलर से नीचे गिर गया. अदाणी ग्रुप हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद निवेशकों को आश्वस्त करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. अदाणी ग्रुप की कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स से लेकर अदाणी पॉवर तक को 24 जनवरी के बाद से बाजार पूंजीकरण में 136 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हो चुका है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में शेयरों में हेराफेरी और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. हालांकि, अदाणी ग्रुप ने इस आरोप का खंडन भी किया है.

शेयरों में बिकवाली जारी

अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी और उनकी कंपनियों ने कानूनी और संचार टीमों को काम पर रखा है, खर्चों में कटौती की है और कर्ज चुकाया है, क्योंकि वे समूह की वित्तपोषण तक पहुंच के बारे में चिंतित व्यापारियों को शांत करना चाहते हैं. अब जबकि अदाणी ग्रुप डॉलर बॉन्ड को संकट से निकालने में कुछ कामयाबी हासिल की है, तब ग्रुप की कंपनियों की निरंतर बिकवाली इस बात का संकेत है कि उसे निवेशकों का भरोसा और अधिक कायम करने की आवश्यकता है.

पूंजीगत खर्च और कर्ज प्रमुख चिंताएं

मुंबई में टारगेट इन्वेस्टिंग के संस्थापक समीर कालरा ने कहा कि पूंजीगत खर्च और कर्ज प्रमुख चिंताएं हैं. ये आगे चलकर बाजार मूल्यांकन पर भार डाल सकते हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप ने हाल के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड खरीदारों को 8 बिलियन डॉलर से अधिक के लिए टैप किया. इसके साथ ही, उसने विदेशी मुद्रा ऋणों के लिए वैश्विक बैंकों की ओर रुख किया है. रेटिंग एजेंसियों ने अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड सहित कुछ कंपनियों के लिए दृष्टिकोण में भी संशोधन किया है.

Also Read: सीलबंद लिफाफा स्वीकार करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद पर कोर्ट ने जानें क्या कहा
अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट

अदाणी ग्रुप और उसकी कंपनियां हाल के वर्षों के आक्रामक ऋण-ईंधन विस्तार की होड़ में वित्तीय स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही हैं. ग्रुप का ध्यान नकद संरक्षण, ऋण भुगतान और गिरवी रखे गए शेयरों की वसूली में स्थानांतरित हो गया है. अदाणी ग्रुप हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के प्रकाशित होने के बाद हुए नुकसान की भरपाई का लगातार प्रयास कर रहा है. मंगलवार की सुबह घरेलू शेयर बाजार में अदाणी ग्रुप का मिला-जुला कारोबार हो रहा था. ग्रुप की कंपनियों में अदाणी ग्रीन, अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर 5 फीसदी की सीमा से नीचे कारोबार कर रहे थे, जबकि अदाणी पावर लिमिटेड के कारोबार में थोड़ी बढ़त देखी गई और अदाणी पोर्ट्स ने लगभग 2 फीसदी अधिक कारोबार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें