21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Forbes India Rich List 2024: गौतम अदाणी ने रचा नया रिकॉर्ड, 2024 में सबसे तेजी से बनाई संपत्ति

Forbes India Rich List 2024: गौतम अदाणी फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार सबसे ज्यादा संपत्ति बढ़ाने वाले व्यक्ति बने गए हैं. उनकी कुल संपत्ति 116 बिलियन डॉलर हो गई है, जो पिछले साल से 48 बिलियन डॉलर अधिक है. इस बढ़त के साथ अदाणी ने संपत्ति वृद्धि में अन्य भारतीयों को पीछे छोड़ दिया है.

Forbes India Rich List 2024: फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सबसे ज्यादा संपत्ति में वृद्धि की है। उनकी संपत्ति में वृद्धि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी और ओ.पी. जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन एमेरिटस सवित्री जिंदल की कुल संपत्ति में हुई वृद्धि से भी अधिक है. अदाणी की संपत्ति में यह वृद्धि उन्हें भारत के सबसे बड़े धनवानों में एक बना देती है.

गौतम अदाणी की संपत्ति में 48 अरब डॉलर की भारी वृद्धि

गौतम अदाणी की कुल संपत्ति 116 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है, जो पिछले साल के मुकाबले 48 अरब डॉलर की वृद्धि को दर्शाती है. यह किसी भी भारतीय द्वारा एक साल में सबसे बड़ी वृद्धि मानी जा रही है। फोर्ब्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति अब 116 अरब अमेरिकी डॉलर की हो गई है.

Also Read: रावण में थीं लाख बुराइयां, लेकिन उसने कभी नहीं किया ये काम

मुकेश अंबानी दूसरे सबसे बड़े संपत्ति बढ़ाने वाले व्यक्ति

इस सूची में दूसरे सबसे बड़े संपत्ति बढ़ाने वाले व्यक्ति मुकेश अंबानी रहे, जिन्होंने 2024 में 27.5 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि की. इससे उनकी कुल संपत्ति 119.5 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई. हालांकि, फोर्ब्स के अनुसार, अंबानी ने अपनी शीर्ष स्थिति को बनाए रखा, लेकिन अदाणी के साथ उनकी संपत्ति का अंतर केवल 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर का रह गया है.

सवित्री जिंदल बनीं भारत की सबसे धनी महिला

सवित्री जिंदल, जिन्होंने 19.7 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति बढ़ाई, ने शिव नादर (जो 2023 में फोर्ब्स के अनुसार तीसरे सबसे अमीर भारतीय थे) को पीछे छोड़ दिया. सवित्री जिंदल न केवल भारत की सबसे धनी महिला हैं, बल्कि हिसार से विधायक भी हैं.

अन्य प्रमुख संपत्ति बढ़ाने वाले

फोर्ब्स के अनुसार, 2024 में सुनील मित्तल और दिलीप सांघवी ने क्रमशः 13.9 अरब और 13.4 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति में वृद्धि की, जिससे वे चौथे और पांचवें सबसे बड़े संपत्ति बढ़ाने वाले व्यक्ति बने.

Also Read:Rule Change: क्रेडिट कार्ड का बदल गया नियम,अब नहीं मिलेंगे पुराने फायदे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें