10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Explainer: पीटर जैटको का दावा, ट्विटर ने भारत सरकार के एजेंट को काम पर रखा, राहुल गांधी का भी बड़ा हमला

ट्विटर के सुरक्षा मामलों के पूर्व प्रमुख पीटर जैटको ने व्हिसलब्लोअर के रूप में अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष शिकायत दायर कर आरोप लगाया है कि कंपनी ने साइबर सुरक्षा और फेक अकाउंट से संबंधित अपनी समस्याओं के बारे में नियामकों को गुमराह किया.

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर और अरबपति उद्योगपति एलन मस्क के बीच अप्रैल में शुरू डील अब कोर्ट में चली गयी है. ट्विटर और मस्क एक-दूसरे पर डील को लेकर आरोप लगा रहे हैं. मस्क ने फर्जी खातों की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते को रद्द कर दिया है. ट्वीट ने बताया था कि फर्जी खाते पांच प्रतिशत से कम हैं. जबकि मस्क का कहना है कि 20 प्रतिशत फर्जी/ स्पैम खाते, जो ट्विटर के दावे से चार गुना हो सकते हैं, काफी अधिक हो सकते हैं. इसी पर दोनों के बीच विवाद है. अब ट्विटर के सुरक्षा मामलों के पूर्व प्रमुख पीटर जैटको ने जो खुलासा किया है, उसने मामले को अलग मोड़ दे दिया है.

पीटर जैटको ने क्या किया खुलासा

ट्विटर के सुरक्षा मामलों के पूर्व प्रमुख पीटर जैटको ने व्हिसलब्लोअर के रूप में अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष शिकायत दायर कर आरोप लगाया है कि कंपनी ने साइबर सुरक्षा और फेक अकाउंट से संबंधित अपनी समस्याओं के बारे में नियामकों को गुमराह किया. खबरों में दावा किया गया है कि जैटको ने जो शिकायतें की हैं उनमें यह आरोप भी है कि ट्विटर ने जानबूझकर भारत सरकार को यह अनुमति दी कि वह कंपनी के खर्चे पर अपने एजेंटों को रखे, जहां कंपनी के सिस्टम और यूजर डेटा तक उनकी सीधी पहुंच थी.

Also Read: Twitter India: ट्विटर इंडिया ने पूछा ‘और बताओ’… यूजर्स ने दिए एक से बढ़कर एक मजेदार जवाब

मस्क ने ट्विटर पर क्या लगाया है आरोप

एलन मस्क ने डील पर कहा था कि ट्विटर के सीईओ ने सार्वजनिक रूप से पांच प्रतिशत का सबूत दिखाने से इनकार कर दिया. यह सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक वह ऐसा नहीं करते. ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मियामी प्रौद्योगिकी सम्मेलन में मस्क ने अनुमान जताया कि ट्विटर के 22.9 करोड़ खातों में कम से कम 20 प्रतिशत फर्जी हैं.

राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया में आयी खबरों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि जासूसी करना, धमकी देना और चुराना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उल्लेखित अमृतकाल की बुनियाद हैं. ट्विटर के सुरक्षा मामलों के पूर्व प्रमुख पीटर जैटको से जुड़ी खबर को टैग करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री ने जिस अमृतकाल का वादा किया है कि उसकी बुनियाद जासूसी करना, धमकी देना और चुराना है.

मस्क ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी को अदालत में हाजिर होने का नोटिस भेजा

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपने दोस्त और ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी को अदालत में हाजिर होने का नोटिस भेजा है. ट्विटर और मस्क के बीच इस विवाद पर 17 अक्टूबर को डेलावेयर की अदालत में सुनवाई होनी है, जहां यह तय किया जाएगा कि सोशल मीडिया कंपनी अरबपति कारोबारी को अधिग्रहण के लिए मजबूर कर सकती है या नहीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें