22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO Nominee: घर बैठे मिनटों में ऐसे भरें PF खाते में नॉमिनी की जानकारी, जानिए स्टेप बाइ स्टेप प्रॉसेस

ईपीएफओ में अगर आप कई दिनों से नॉमिनी फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपको कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, तो ये खबर आपके लिए है. इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर आप नॉमिनी बना सकते हैं.

EPFO Nominee: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में अगर आपका खाता है, तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी है. काफी समय से ईपीएफओ अपने ग्राहकों से नामांकन दाखिल करने और अपने EPF खातों में एक नॉमिनी जोड़ने का आग्रह कर रहा है. ईपीएफओ ने कहा है कि अगर ई-नॉमिनेशन फाइल नहीं किया गया, तो खाताधारक कई पीएफ लाभों तक पहुंच खो सकता है. ऐसे में अगर आप घर बैठे पीएफ (PF) खाते का नॉमिनी बनाना चाहते है, तो इस सिंपल प्रोसेस से आप कर सकते हैं.

इन डोक्यूमेंट की होगी जरुरत

हालांकि, ईपीएफओ एक नया नियम लेकर आया है, जिसके तहत आपको नए नामांकन के लिए आवेदन करने या मौजूदा नामांकन बदलने से पहले अपने ईपीएफ खाते में एक प्रोफाइल तस्वीर जोड़नी होगी. यदि आपके पास प्रोफाइल फोटो नहीं है और फिर भी नामांकित व्यक्ति को जोड़ने का प्रयास करते हैं, तो आपको “Unable To Proceed” मेसेज मिलेगा. कृपया अपना प्रोफाइल फोटोग्राफ अपलोड करें. (मेनू: देखें -> प्रोफाइल)” अपनी तस्वीर अपलोड करने के बाद आप अपना काम जारी रख पाएंगे.

Also Read: EPFO News: घर बैठे मिनटों में ऑनलाइन ट्रांसफर करें PF का पैसा, यहां जानिए स्टेप बाइ स्टेप प्रॉसेस
यहां जानें पूरा प्रोसेस

  • नॉमिनेशन फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद सर्विस ऑप्शन में जाकर ड्रॉप डाउन में फॉर एंप्लॉयीज पर क्लिक करें.

  • बाद में UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें.

  • यहां अपने UAN और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.

  • अपने फैमिली डिक्लेयरेशन को अपडेट करने के लिए YES ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ऐड फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें.

  • उन व्यक्तियों के फोटो भी अपलोड करना होगा, जिनका आप नॉमिनेशन कर रहे हैं. सभी जानकारी भरने के बाद आप सेव पर क्लिक करें.

  • इसमें नॉमिनेशन डिटेल्स पर क्लिक कर शेयर की जाने वाली कुल राशि भरें.

  • इसके बाद सेव EPF नॉमिनेशन पर क्लिक कर दें.

  • OTP जेनरेट करने के लिए ई-साइन पर दबाएं.

  • इसके साथ ही आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा.

  • OTP आने के साथ ही ऑप्शन पर ये डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका ई-नॉमिनेशन रजिस्टर्ड हो जाएगा.

  • इस प्रोसेस में आपको बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी को, आधार नंबर जैसी जानकारी भी देनी होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें