21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PF पासबुक के लिए अब नहीं लगेगा अलग पोर्टल, EPFO ने दी बड़ी राहत

EPFO News: EPFO ने PF सदस्यों के लिए नया Passbook Lite फीचर लॉन्च किया है, जिससे एक ही लॉगिन से पासबुक, बैलेंस और ट्रांसफर स्टेटस देखा जा सकेगा. साथ ही अब सदस्य खुद Annexure K डाउनलोड कर पाएंगे, जिससे पारदर्शिता और सुविधा बढ़ेगी.

EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों और पीएफ खाताधारकों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब सदस्य एक ही लॉगिन से अपने पीएफ खाते से जुड़ी सभी अहम सेवाओं तक पहुंच पाएंगे. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी, शिकायतें घटेंगी और सदस्यों का अनुभव और भी आसान होगा.

‘पासबुक लाइट’ फीचर की शुरुआत

ईपीएफओ ने सदस्य पोर्टल पर ‘Passbook Lite’ नामक नई सुविधा शुरू की है. इसके जरिए सदस्य सीधे पोर्टल पर अपनी पीएफ पासबुक, योगदान (Contributions), निकासी (Withdrawals) और बैलेंस का सरल सारांश देख सकते हैं. पहले पासबुक देखने के लिए अलग पोर्टल पर लॉगिन करना पड़ता था, लेकिन अब यह काम सीधे मेंबर पोर्टल से होगा. हालांकि, अगर सदस्य अपनी पासबुक का पूरा डिटेल और ग्राफिकल व्यू देखना चाहते हैं तो इसके लिए मौजूदा पासबुक पोर्टल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

पीएफ ट्रांसफर प्रक्रिया में सुधार

अभी तक जब कर्मचारी नौकरी बदलते थे, तो उनका पीएफ खाता ऑनलाइन Form 13 के जरिए नए नियोक्ता के पीएफ ऑफिस में ट्रांसफर होता था. इस दौरान पिछला पीएफ ऑफिस एक Transfer Certificate (Annexure K) तैयार करके नए ऑफिस को भेजता था. पहले Annexure K सिर्फ पीएफ ऑफिसों के बीच साझा किया जाता था और सदस्य को यह दस्तावेज केवल अनुरोध करने पर ही उपलब्ध होता था.अब सुधार के तहत सदस्य सीधे Member Portal से ही Annexure K को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे.

सदस्यों को होने वाले फायदे

इस बदलाव से ईपीएफ सदस्यों को कई लाभ मिलेंगे जैसे

  • ऑनलाइन ट्रैकिंग: ट्रांसफर एप्लीकेशन की स्थिति घर बैठे ट्रैक कर पाएंगे.
  • पारदर्शिता: पीएफ ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया स्पष्ट और भरोसेमंद बनेगी.
  • सत्यापन: सदस्य आसानी से देख पाएंगे कि उनका बैलेंस और सेवा अवधि सही तरीके से नए खाते में अपडेट हुई है या नहीं.
  • डिजिटल रिकॉर्ड: Annexure K का स्थायी डिजिटल रिकॉर्ड भविष्य के लिए सुरक्षित रहेगा. खासकर EPS (Employee Pension Scheme) लाभ की गणना में यह अहम भूमिका निभाएगा.
  • Ease of Living: यह पहल ईपीएफओ की ओर से कर्मचारियों के जीवन को आसान बनाने, पारदर्शिता लाने और विश्वास बढ़ाने का एक कदम है.

क्यों है यह कदम महत्वपूर्ण?

भारत में करोड़ों कर्मचारी ईपीएफ स्कीम से जुड़े हैं. अक्सर शिकायतें आती थीं कि पासबुक देखने या पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया जटिल और समय लेने वाली है. नए कदम से यह प्रक्रिया आसान हो जाएगी और कर्मचारी अपनी मेहनत की कमाई पर और अधिक नियंत्रण और पारदर्शिता महसूस करेंगे.

Also Read: अगले हफ्ते धमाकेदार आईपीओ, Jain Resource Recycling समेत 25 कंपनियां मार्केट में उतरेंगी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel