13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EPFO ने शुरू की इलेक्ट्रोनिक सुविधा, रजिस्ट्रेशन कराने की क्या है प्रक्रिया जानें क्या मिलेगा लाभ

इस नयी सुविधा से आपको आसानी होगी. पहले यह समझिये प्रमुख नियोक्ताओं के लिए इलेक्टॉनिक सुविधा शुरू हुई है. किसी कारखाने में, मालिक या व्यवसायी या मैनेजर को एक प्रमुख नियोक्ता माना जाता है. जबकि किसी प्रतिष्ठान या कंपनी में, वह व्यक्ति जो प्रतिष्ठान या कंपनी के नियंत्रण और पर्यवेक्षण में शामिल है, उसे मुख्य नियोक्ता माना जाता है.

कर्मचारी भविष्य निधी संगठन ने प्रमुख नियोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के माध्यम से ईपीएफ कंप्लाइंसेस को देखना आसान होगा. इस संबंध में ईपीएफओ ने विस्तार से अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर जानकारी दी है. कर्मचारी भविष्य निधी संगठन ने ऑनलाइन कई सुविधाएं दी है जिसके माध्यम से लोगों की परेशानियां दूर हुई है.

इस नयी सुविधा से आपको आसानी होगी. पहले यह समझिये प्रमुख नियोक्ताओं के लिए इलेक्टॉनिक सुविधा शुरू हुई है. किसी कारखाने में, मालिक या व्यवसायी या मैनेजर को एक प्रमुख नियोक्ता माना जाता है. जबकि किसी प्रतिष्ठान या कंपनी में, वह व्यक्ति जो प्रतिष्ठान या कंपनी के नियंत्रण और पर्यवेक्षण में शामिल है, उसे मुख्य नियोक्ता माना जाता है.

Also Read: असम में सीट बंटवारे को लेकर क्या है भाजपा की रणनीति, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया फार्मूला

प्रमुख नियोक्ता वह है जो एक ठेकेदार के माध्यम से अनुबंध श्रम को नियोजित करता है. इस सुविधा के जरिये कर्मचारी अपने न्योक्ता की अहम जानकारी दे सकता है. इसमें वह सारी डिटेल भर सकता है. इसके जरिये जो ईपीएफओ में शामिल नहीं है वह भी शामिल हो सकते हैं. एक बार सारी जानकारी भरने के बाद आप डिटेल देख सकते हैं.

Also Read: पुराने रंग में दिख रहे हैं दिग्गज खिलाड़ी, युवराज भी लगा रहे हैं लंबे शॉट्स, VIDEO

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कई तरह की सुविधाएं ऑनलाइन कर दी गयी है. Online Services पर क्लिक करें और फिर ऑप्शन वन मेंबर वन ईपीएफ अकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट) पर क्लिक करें. वहां आपको अपनी वर्तमान नौकरी से संबंधित जानकारी भरनी होगी. उसके बाद आप अपने पीएफ एकाउंट को वैरिफाई करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel