25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Milk price increase : दूध की कीमत में प्रति लीटर दो रुपये का इजाफा, आम आदमी की जेब फिर कटी

अमूल डेयरी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 500 ​​मिलीलीटर के लिए का अमूल गोल्ड अब 31 रुपये, अमूल ताजा 25 रुपये और अमूल शक्ति 28 रुपये अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में उपलब्ध होगा.

आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. देश के प्रतिष्ठित डेयरी ब्रांड अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. देश भर में दूध की बढ़ी हुई कीमत 17 अगस्त बुधवार से लागू हो जायेगी.

अमूल ने भी की दो रुपये की वृद्धि

डेयरी ब्रांड की ओर से जारी बयानों के अनुसार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी लागत में वृद्धि की वजह से की गयी है. अमूल डेयरी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 500 ​​मिलीलीटर के लिए का अमूल गोल्ड अब 31 रुपये, अमूल ताजा 25 रुपये और अमूल शक्ति 28 रुपये अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में उपलब्ध होगा.

मदर डेयरी का दूध अब 61 रुपये लीटर

वहीं मदर डेयरी की ओर से कहा गया है कि उनकी नयी कीमत के अनुसार फुल क्रीम दूध की कीमत अब 61 रुपये प्रति लीटर, टोंड दूध की कीमत 51 रुपये और डबल टोन्ड की 45 रुपये होगी. गौरतलब है कि हाल ही में दूध की कीमत में वृद्धि हुई थी और एक बार फिर दूध की कीमत बढ़ा दी गयी है.

अमूल ताजा (Amul Taaza) 24×500 मिलीलीटर पाउच, जिसका मूल्य अभी 25 रुपये प्रति लीटर है, 17 अगस्त से बढ़कर 26 रुपये हो जायेगी. अमूल ताजा 12×1 लीटर का पाउच अब 51 रुपये में मिलेगा. अभी इसकी कीमत 49 रुपये है. अमूल ताजा 2×6 लीटर पाउच का मूल्य 300 रुपये से बढ़ कर 312 रुपये हो गया है.

17 अगस्त से लागू होंगी नयी कीमतें

मदर डेयरी के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी 17 अगस्त, 2022 से दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने के लिए बाध्य है. नयी कीमतें सभी दूध के पैक पर लागू होंगी. फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार से 59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. टोंड दूध की कीमत बढ़कर 51 रुपये और डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. गाय के दूध की कीमत बढ़ाकर 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. थोक वेंडेड दूध (टोकन दूध) की कीमत 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 48 रुपये कर दी गई है. अधिकारी ने कहा कि पिछले पांच माह में कंपनी की लागत में काफी वृद्धि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें