32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बढ़ सकते हैं रसोई गैस के दाम! 1 अगस्त से बदल रहे हैं ये नियम, जानिये आम लोगों पर क्या होगा असर

एक दिन बाद नया महीना शुरू हो जाएगा. नये महीने में आम लोगों के लिए कई चीजों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. कयास है कि रसोई गैस के दाम भी बढ़ सकते हैं. आइए जानते हैं 1 अगस्त से आपसे जुड़े चीजों में क्या बदलाव होने जा रहे हैं.

अगस्त का महीना शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन का समय बच गया है. नए महीने में कई चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा. जिसका सीधा असर आम आदमी पर होगा. जैसा कि हम जानते है कि महीने की शुरुआत में एलपीजी के दाम में बदलाव किया जाता है. ऐसे में आम आदमी जरूर सोच रहा है कि 1 अगस्त से कही एलपीजी के दाम में फिर से इजाफा न हो जाए. इसके अलावा 31 जुलाई के बाद से कई और चीजों बदलने वाली हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कि एक अगस्त से आम जनजीवन में क्या बदलाव हो रहे हैं.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 1 अगस्त से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव करती हैं. कंपनियां हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को रसोई गैस की कीमत में बदलाव करती हैं. ऐसे में एक बार फिर एलपीजी के दाम में इजाफे के कयास लगाये जा रहे हैं. इससे पहले कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था.

ई-केवाईसी अपडेट की आखिरी तारीख

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभुक किसानों के पास ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. केन्द्र सरकार ने इसकी तारीख आने नहीं बढ़ाई है. इस बारे में पीएम किसान पोर्टल (pm kisan.gov.in) पर विस्तार से जानकारी दी गई है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 12वीं किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य है. लाभुक 1 अगस्त से ई-केवाईसी अपडेट नहीं कर सकेंगे.

आईटीआर फाइल करने की भी आखिरी तारीख

इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. इसके बाद आईटीआर भरने के लिए फाइन देना होगा. इसका सीधा मतलब है कि अगर अभी तक आपने अपना आईटीआर दाखिल नहीं किया है तो इसे फाइल करने का सिर्फ कल यानी 31 जुलाई तक का समय बचा है. कल के बाद आईटीआर फाइल करने पर 5 लाख या उससे कम आय होने पर 1,000 रुपए रुपये बतौर फाइन देना होगा. जबकि 5 लाख से ज्यादा की आय पर लेट फीस 5,000 जुर्माना लगेगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा बदल रहा है ये नियम

1 अगस्त 2022 से बैंक ऑफ बड़ौदा चेक से जुड़ा एक नियम बदलने जा रहा है. 1 अगस्त से बैंक पांच लाख रुपये या उससे ज्यादा की रकम की चेक पर पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू करेगा. यानी चेक चेक क्लियर होने से पहले बैंक को ऑथेंटिकेशन के लिए बैंक को जानकारी मुहैया करानी होगी.

Also Read: Bank Holidays August: अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले जरूरी काम, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें