मुख्य बातें
Business News: आज भारतीय बाजार की फिर से कमजोर शुरूआत हो सकती है. एशिया के बाजारों में नरमी जारी है. इस बीच आज सुबह गिफ्ट निफ्टी भी नीचे कारोबार कर रहा है. फेडरल रिजर्व के फैसले का अमेरिकी बाजार पर असर देखने को मिला. इस बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी6 जैसे कठिन क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस के दाम में अगले महीने से करीब 14 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है. इससे वैश्विक स्तर पर ईंधन कीमतों में कमी के बीच प्राकृतिक गैस के दाम घटने की उम्मीद की जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

