मुख्य बातें
Business News: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट से मिला जुला संकेत मिला रहा है. GIFT NIFTY और US FUTURE में सपाट कारोबार हो रहा है. जबकि, कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले असर के साथ बंद हुआ. वहीं, गुरुवार को भारतीय बाजार सुस्त शुरूआत के बाद गिर गया. जबकि, आखिरी एक घंटे में जबरदस्त कारोबार हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 385.04 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,265.56 अंक पर बंद हुआ. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,727.05 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

