मुख्य बातें
Business News: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरूआत फ्लैट हो सकती है. बुधवार को गिफ्ट निफ्टी का कारोबार भी फ्लैट है. वहीं, डाओ जोंस करीब 200 फिसलकर बंद हुआ था. जबकि, कच्चे तेल के भाव में उबाल आ गया है. कच्चे तेल का भाव नौ महीने के उच्चतम स्तर पर 90 डॉलर तक पहुंच गया है. हालांकि, मंगलवार को वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिग्गज कंपनियों आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 152.12 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 65,780.26 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

