मुख्य बातें
Business News: भारतीय बाजार में पिछले सप्ताह उठा पटक जारी रही. हालांकि, आमलोगों से जुड़े हुए कई फैसले हुए जिनका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ा. सरकार के द्वारा रसोई गैस की कीमतों में कटौती से महंगाई की मार में राहत मिली. वहीं, केंद्र सरकार के द्वारा चावल, प्याज और टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही, सरकार ने देश में उत्पादन किए जाने वाले कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर घटा दिया है. वहीं, डीजल और एटीएफ (विमान ईंधन) के निर्यात पर उपकर बढ़ा दिया गया है. एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

