मुख्य बातें
Business Breaking Live News Updates: आज 1 मई को शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. दरअसल, बाजार में महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दोनों प्रमुख एक्सचेंज एनएसई और बीएसई में महाराष्ट्र दिवस के अवसर कारोबार नहीं होगा. शेयर बाजार में अब 2 मई को ट्रेडिंग होगी. वहीं, मई के पहले दिन सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. सोमवार को सुबह के कारोबार में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी का भाव कल के बंद रेट पर ही है. कल यहां सोने के रेट 60000 रुपया प्रति 10 ग्राम के नीचे बंद हुए थे. वहीं, चांदी का रेट 75000 रु के ऊपर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

