31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharti Hexacom IPO में बोली लगाने का आज आखिरी मौका, पैसा लगाने से पहले जानें डिटेल

Bharti Hexacom IPO: भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. पिछले दो दिनों में इसको 1.12 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है. कंपनी के द्वारा निवशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आठ अप्रैल को किया जाएगा. जबकि, 10 अप्रैल को शेयरों के निवेशकों के खाते में भेजा जाएगा और रिफंड भी इसी दिन शुरु होगा.

Bharti Hexacom IPO: भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. ये वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ है. कंपनी की कोशिश आईपीओ के माध्यम से 4,275 करोड़ रुपये जुटाने की है. पिछले दो दिनों में इसको 1.12 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है. NSE के आंकड़ों के अनुसार, भारती हेक्साकॉम को शुरुआती शेयर बिक्री में 4,12,50,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,62,41,546 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) की श्रेणी को 1.15 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.71 गुना अभिदान मिला. वहीं, पात्र संस्थागत निवेशकों (QIB) के हिस्से को 82 प्रतिशत अभिदान मिला.

एंकर निवेशकों से कंपनी को मिला 1924 करोड़

भारती एयरटेल की इकाई भारती हेक्साकॉम ने मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से लगभग 1,924 करोड़ रुपये जुटाए हैं. भारती हेक्साकॉम का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है. इसलिए इससे होने वाली आमदनी का कोई हिस्सा कंपनी को नहीं मिलेगा. फिलहाल, प्रवर्तक भारती एयरटेल के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है.

Also Read: रिजर्व बैंक आज देगा सस्ते ब्याज का तोहफा या करना होगा इंतजार? आज होगा फैसला, जानें अपडेट

क्या है GMP

ग्रे मार्केट में कंपनी आज सुबह 06 बजे कंपनी के शेयर पर 57 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इससे स्टॉक के मेनबोर्ड पर 627 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना जतायी जा रही है.

कितना करना होगा निवेश

खुदरा निवेशकों को कम से कम 26 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. जबकि, वो अधिकतम 338 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इस हिसाब से निवेशक को कम से कम 14,820 रुपये अधिकतम 1,92,660 रुपये का निवेश करना होगा

आईपीओ के पैसे का क्या करेगी कंपनी

आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित है इसलिए निर्गम से मिली राशि शेयरधारकों के पास जाएगी. कंपनी को इसमें से कोई राशि नहीं मिलेगी.

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

कंपनी के द्वारा निवशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आठ अप्रैल को किया जाएगा. जबकि, 10 अप्रैल को शेयरों के निवेशकों के खाते में भेजा जाएगा और रिफंड भी इसी दिन शुरु होगा.

कब होगी लिस्टिंग

कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE-BSE बोर्ड पर 12 अप्रैल को होने की संभावना है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें