27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bharti Airtel Q4 Result: भारती एयरटेल का मुनाफा 5.5 गुना और राजस्व 22 प्रतिशत बढ़ा

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में पांच गुना से अधिक होकर 1,607 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

Bharti Airtel Q4 Result: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में पांच गुना से अधिक होकर 1,607 करोड़ रुपये पहुंच गया है. एयरटेल ने शेयर बाजारों को सोमवार को यह जानकारी दी. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 283.5 करोड़ रुपये था.

कंपनी की एकीकृत परिचालन आय जून, 2022 को समाप्त तिमाही में करीब 22 प्रतिशत बढ़कर 32,805 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26,854 करोड़ रुपये थी. भारती एयरटेल की देश में मोबाइल सेवा से आय 27 प्रतिशत बढ़कर 18,220 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,305.6 करोड़ रुपये थी.

Also Read: 5G In India: इसी महीने 5जी सेवाएं शुरू करेगी Airtel; Nokia, Samsung, Ericsson से की डील

आपको बता दें कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा आयोजित 5G नीलामी में भारती एयरटेल ने कुल 43,084 करोड़ रुपये में 19,867.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया है. इसमें पूरे भारत में 26 गीगाहर्ट्ज और 3.5 गीगाहर्ट्ज बैंड शामिल हैं. वहीं, मिड बैंड स्पेक्ट्रम (900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज और 2100 मेगाहर्ट्ज) को भी मजबूत किया गया है. इसके साथ ही एयरटेल ने 20 साल के लिए 5G स्पेक्ट्रम हासिल किया है.

Also Read: Airtel देश में 5G क्रांति लाने को पूरी तरह से तैयार, जल्द होंगे बड़े बदलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें