36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

30 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आनंद महिंद्रा ने सरकार को दिए सुझाव, जानिए उन्होंने क्या कहा…?

लॉकडाउन 4.0 भी अब धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंच रहा है. आगामी 30 को इसकी अवधि समाप्त हो रही है, लेकिन देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में सवाल यह भी पैदा होता है कि क्या सरकार कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश में बीते मार्च महीने से लागू लॉकडाउन को और आगे बढ़ाएगी या फिर इसे यहीं पर विराम देगी? इस बात को लेकर उद्योग जगत की ओर से अभी से ही सरकार के लिए सुझाव आने लगे हैं.

लॉकडाउन 4.0 भी अब धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंच रहा है. आगामी 30 को इसकी अवधि समाप्त हो रही है, लेकिन देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में सवाल यह भी पैदा होता है कि क्या सरकार कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश में बीते मार्च महीने से लागू लॉकडाउन को और आगे बढ़ाएगी या फिर इसे यहीं पर विराम देगी? इस बात को लेकर उद्योग जगत की ओर से अभी से ही सरकार के लिए सुझाव आने लगे हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाये जाने के मसले पर सरकार को अपने सुझाव दिए हैं. आइए, जानते हैं कि उन्होंने अपने सुझाव में क्या कही है…?

लॉकडाउन को बढ़ाने से अर्थव्यवस्था को नुकसान के साथ पैदा होगा स्वास्थ्य संकट : महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन बढ़ाना न सिर्फ अर्थव्यवस्था के लिए घातक होगा, बल्कि यह एक नया स्वास्थ्य संकट भी पैदा करेगा. महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘लॉकडाउन को आगे बढ़ाना न सिर्फ अर्थव्यवस्था के लिए घातक होगा, बल्कि जैसा कि मैंने पहले भी ट्वीट कर कहा है कि यह एक अन्य स्वास्थ्य संकट को पैदा करने वाला होगा.

Also Read: लॉकडाउन 1. 0 के मुकाबले लॉकडाउन 3.0 रहा ज्यादा खतरनाक, जानें लॉकडाउन 4.0 में क्या रहेगी स्थिति

49 दिन बाद लॉकडाउन को हटाने का किया था प्रस्ताव : उन्होंने ‘लॉकडाउन के खतरनाक मनोवैज्ञानिक प्रभाव और कोविड-19 के अलावा अन्य मरीजों की अनदेखी’ विषय पर लिखे एक लेख का हवाला दिया. महिंद्रा ने लॉकडाउन के 49 दिन बाद इसे हटाने का प्रस्ताव किया था. उन्होंने कहा, ‘नीति निर्माताओं के लिए चयन करना आसान नहीं है, लेकिन लॉकडाउन से भी मदद नहीं मिलने वाली है.’

बढ़ती ही रहेगी कोरोना संक्रमितों की संख्या : उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती रहेगी और हमारा पूरा ध्यान तेजी से अस्पताल के बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने पर होना चाहिए. महिंद्रा ने इस काम में सेना की मदद लेने के लिए भी कहा, क्योंकि सेना के पास इसका तजुर्बा है.

मंगलवार से निर्माण शुरू करेगी टोयोटा किर्लोस्कर : वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) मंगलवार से कर्नाटक के बिदाड़ी संयंत्र में विनिर्माण फिर शुरू करेगी. कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि देश भर में लॉकडाउन के कई सप्ताह के बाद अब पाबंदियों में आंशिक ढील दी जाने लगी है. इसलिए कंपनी राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार 26 मई से चरणबद्ध तरीके से परिचालन शुरू करेगी. उसने कहा कि कंपनी के अधिकारी बारीकी से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं.

कंपनी ने कहा कि देश भर में उसके 290 से अधिक डीलरशिप और 230 सर्विस आउटलेट ने भी परिचालन फिर से शुरू कर दिया है. कंपनी के डिप्टी प्रबंध निदेशक राजू बी केतकले ने कहा कि संचालन शुरू करने के दौरान हम जानबूझकर बहुत अधिक चौकस रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कंपनी उन्हें किसी भी कीमत पर खतरे में नहीं डालना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें