8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akshaya Tritiya 2020: कहीं डिस्काउंट तो कहीं कैशबैक, देखिए आज सोना खरीदना कहां है फायदेमंद

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन लागू है वहीं इसका असर सोना व आभूषण कारोबारियों पर भी पड़ा है.खासकर अक्षय तृतीया के दिन इस साल वो रौनक देखने को नहीं मिल रही जो हर साल इस दिन देखा जाता है.लोग लॉकडाउन के कारण इस बार दुकानों में जाकर खरीदारी नहीं कर पाएंगे.वहीं सोना कारोबारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए स्कीम लांच कर दिए हैं.जिससे वो घरों में रहकर भी भारी छूट के साथ खरीदारी कर सकते हैं.इसके लिए उन्हें कीमतों में कुछ खास रियायतें दी जा रही है.आइये जानते हैं क्या है यह खास ऑफर...

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन लागू है वहीं इसका असर सोना व आभूषण कारोबारियों पर भी पड़ा है.खासकर अक्षय तृतीया के दिन इस साल वो रौनक देखने को नहीं मिल रही जो हर साल इस दिन देखा जाता है.लोग लॉकडाउन के कारण इस बार दुकानों में जाकर खरीदारी नहीं कर पाएंगे.वहीं सोना कारोबारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए स्कीम लांच कर दिए हैं.जिससे वो घरों में रहकर भी भारी छूट के साथ खरीदारी कर सकते हैं.इसके लिए उन्हें कीमतों में कुछ खास रियायतें दी जा रही है.आइये जानते हैं क्या है यह खास ऑफर…

Also Read: Gold Rate: अक्षय तृतीया के बाद सोने की कीमत 80000 रुपये तक पहुंच सकती है!

मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार जैन ने मनीकंट्रोल को दी जानकारी के अनुसार बताया है कि अक्षय तृतीया के दौरान सामान्य समय में सोने ,हीरों के आभूषणों व बुलियन की बिक्री पर पूरे महाराष्ट्र में 200 करोड़ के करीब का कारोबार होता है,लेकिन इस बार 10 से 20 प्रतिशत ही बिक्री की संभावनाएं हैं.

ग्राहकों को दिए जा रहे स्पेशल छूट-

मनीकंट्रोल के अनुसार ,जैन ने कहा कि वह ग्राहकों को सोने के आभूषणों में लेबर चार्ज पर 30 प्रतिशत व हीरे के आभूषणों में लेबर चार्ज पर 40 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं.वहीं कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

भारतीय बाजार की बात करें तो ग्राहक आभूषणों की खरीदारी दुकानों पर जाकर उसे देख -परखकर लेना पसंद करते हैं इसलिए इस बार कोई बड़ी बिक्री नही होने की संभावना है.इसे देखते हुए सोना-कारोबारी ग्राहकों को अलग -अलग तरीके से लुभावने ऑफर दे रहे हैं ताकि घर बैठे ही वो खरीदारी कर सकें.आइये जानते हैं और कहां दिए जा रहे ऑफर…

सेनको गोल्ड और डायमंड्स :

पूर्वी भारत की यह सबसे बड़ी आभूषण खुदरा श्रृंखला है जो इस अक्षय तृतीया पर सोने की दर और मेकिंग चार्ज पर 400 रुपये प्रति ग्राम की छूट की पेशकश कर रही है जो 22-27 अप्रैल की अवधि के लिए वैध है।

कल्याण ज्वैलर्स :

कल्याण ज्वैलर्स ने गोल्ड ओनरशिप सर्टिफिकेट लॉन्च किया है, जिसे ग्राहक आज अक्षय तृतीया पर कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. फर्म ने एसबीआई कार्ड के साथ समझौता किया है और कार्ड धारक इसके जरिए 1,250 रुपये तक 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ उठा सकता है. प्रमाणपत्र 2 ग्राम से ऊपर के आभुषणों में उपलब्ध है जिसे वैध आईडी प्रूफ वाले व्यक्ति को ही दिया जा सकता है.

तनिष्कगोल्ड :

तनिष्क गोल्ड ज्वैलरी और डायमंड ज्वैलरी वैल्यू के चार्ज पर 25 प्रतिशत की छूट दे रही है। यह स्कीम गोल्ड रेट प्रोटेक्शन स्कीम के साथ आती है, जहाँ ग्राहक प्रचलित सोने के रेट पर सोने के सिक्के खरीद सकते हैं और रिडेम्पशन अवधि के दौरान ज्वेलरी खरीद के लिए मेकिंग चार्ज में बिना किसी कटौती के सिक्कों का इस्तेमाल किसी भी तनिष्क स्टोर पर कर सकते हैं. यह नवंबर 2020 तक मान्य रहेगा.

पीएनजी ज्वैलर्स :

18 साल पुरानी महाराष्ट्र स्थित आभूषण श्रृंखला ने अक्षय तृतीया के लिए सोने की ऑनलाइन बुकिंग को सक्षम करने के लिए वेधनी ई-वाउचर और शुद्ध मूल्य की पेशकश शुरू की है.ई-वाउचर केवल 1, 2, 5 और 10 ग्राम बुलियन के मूल्यवर्ग में उपलब्ध है और लॉकडाउन खत्म होने के बाद ग्राहक डिलीवरी ले सकते हैं.

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स :

मालाबार गोल्ड, सोने के आभूषणों के शुल्क पर 30 प्रतिशत की छूट व हीरे के मूल्य पर 20 प्रतिशत तक की छूट के साथ-साथ इस अक्षय तृतीया को ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 15,000 की खरीद तक एस बीआई कार्ड पर 5 प्रतिशत तक के कैशबैक की पेशकश कर रहा है. यह ऑफर रेट प्रोटेक्शन बेनिफिट के साथ आता है यानी ग्राहक बुक किए गए रेट पर या मौजूदा दर जो भी कम हो, उसपर ज्वैलरी खरीद का लाभ उठा सकते हैं.

टाइटन नेबुला गोल्ड वॉच :

टाइटन एक्सक्लूसिव गोल्ड वॉच कलेक्शन “नेबुला गोल्ड” पर अक्षय तृतीया पर 20 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। कंपनी ‘ नेबुला सर्टिफिकेट ऑफ ओनरशिप ’ जारी कर रही है जिसे ग्राहक आसान रिटर्न पॉलिसी के साथ खरीद सकते हैं. सादे सोने में उपलब्ध घड़ियों के साथ-साथ मोती, हीरे, माणिक और अन्य कीमती पत्थरों से अलंकृत 18k सोने की तैयार घड़ी संग्रह 28,000 रुपये से शुरू होता है.

Joyalukkas :

कंपनी की वेबसाइट पर सोने के आभूषण खरीदने वाले ग्राहकों को 15,000 रुपये के न्यूनतम लेनदेन के साथ एसबीआई कार्ड पर 5 प्रतिशत कैश बैक के साथ इस त्यौहार पर सोने की दर पर 50 रुपये की छूट और हीरे के मूल्य पर 20 प्रतिशत की छूट की पेशकश की जा रही है. यह ऑफर सोने के सिक्के, बार और ढीले हीरे पर लागू नहीं है.

नोट : यह जानकारी मनीकंट्रोल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के आधार पर दी गई है. Prabhatkhabar.com इन दावों की पुष्टि नहीं करता है साथ ही किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले उपयोगकर्ताओं को प्रमाणित विशेषज्ञों के साथ जांच करने की सलाह देता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel