36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई किराये में सबसे बड़ी गिरावट, महज 4,500 रुपये दिल्ली से मुंबई का सफर

दिल्‍ली से मुंबई तक हवाई सफर के लिए हवाई किराये में कमी आई है. मई के अंतिम सप्‍ताह और जून की शुरुआत में दिल्‍ली से मुंबई के बीच सबसे सस्‍ता किराया 19,000 रुपये से शुरू था, जो एकतरफा और नॉन स्‍टॉप उड़ान के लिए था, जबकि दिल्‍ली से दुबई के लिए किराया 14 हजार रुपये थे.

मुंबई : भारत में पिछले कुछ समय से हवाई किराये में गिरावट देखने को मिल रही है. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि आने वाले दिनों में घरेलू विमानों का किराया पहले से कहीं अधिक सस्ता हो सकता है. दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी हवाओं ने कम हवाई यात्रा के मौसम की शुरुआत का संकेत दिया है. हालांकि, भारत के घरेलू यात्री यातायात में बहुत ज्‍यादा गिरावट नहीं हुई है और अभी भी 4 लाख से ज्‍यादा हैं, लेकिन मांग आपूर्ति में बदलाव होने की उम्‍मीद है.

दिल्ली से मुंबई का सबसे सस्ता किराया

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्‍ली से मुंबई तक हवाई सफर के लिए हवाई किराये में कमी आई है. मई के अंतिम सप्‍ताह और जून की शुरुआत में दिल्‍ली से मुंबई के बीच सबसे सस्‍ता किराया 19,000 रुपये से शुरू था, जो एकतरफा और नॉन स्‍टॉप उड़ान के लिए था, जबकि दिल्‍ली से दुबई के लिए किराया 14 हजार रुपये थे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के हस्‍तक्षेप के बाद उस मार्ग पर किराया घटकर 18,000 रुपये और एक सप्‍ताह के बाद किराया घटकर 14,000 रुपये हो गया था. वहीं, गुरुवार को दिल्ली-मुंबई के सबसे सस्ते टिकट की कीमत 4,500 रुपये थी.

4000 रुपये में मुंबई से कोच्चि नॉन स्‍टॉप सफर

दिल्‍ली से मुंबई के अतिरिक्त जगहों के किराये में भी कटौती की गई है. मुंबई से कोच्चि के लिए नॉन स्‍टॉप 24 घंटे से पहले टिकट बुक करने पर किराया 4000 रुपये है. पिछले महीने इस रूट पर सबसे सस्‍ता किराया 20 हजार रुपये था. मई की शुरुआत में गो फर्स्‍ट से उड़ानें निलंबित करने के बाद मंत्रालय की ओर से सभी एयरलाइंस को उड़ानें बढ़ाने की मंजूरी दी गई थी. एयरलाइन को हर सप्‍ताह में 1,538 उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई थी. इसके बाद कुछ घरेलू मार्गों पर हवाई किराया तेजी से बढ़ा और यह मई के आखिरी सप्‍ताह और जून की शुरुआत में रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गए.

Also Read: बरेली से हवाई सफर महंगा, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट का किराया तीन गुना, ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग लिस्ट

15 हजार रुपये में लेह और श्रीनगर की यात्रा

इसके अलावा घाटी में लेह और श्रीनगर की उड़ानों पर हवाई किराया मई और जून के दौरान सबसे ज्‍यादा बढ़ा था. नॉन स्‍टॉप उड़ान पर दिल्‍ली से लेह के लिए मौजूदा समय में सबसे सस्‍ता किराया 15 हजार रुपये है, पिछले महीने ये 23 हजार रुपये थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें