10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञापन के बाजार में लौट सकती है रौनक, बड़ी कंपनियों ने दिये संकेत

भारत में लॉकडाउन खत्म होने की आहट के साथ ही कई कंपनियों ने फिर से बाजार में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. इनमें अधिकतर कंपनी मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, घरेलू सामान इत्यादि बनाती और बेचती है. बताया जा रहा है कि ये सभी कंपनी जल्द ही विज्ञापन के द्वारा बाजार में उतरने का ऐलान कर सकती हैं.

नयी दिल्ली : भारत में लॉकडाउन खत्म होने की आहट के साथ ही कई कंपनियों ने फिर से बाजार में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. इनमें अधिकतर कंपनी मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, घरेलू सामान इत्यादि बनाती और बेचती है. बताया जा रहा है कि ये सभी कंपनी जल्द ही विज्ञापन के द्वारा बाजार में उतरने का ऐलान कर सकती हैं.

इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार देश के सभी बड़े ब्रांड और कंपनियां अब विज्ञापन देने की तैयारी कर रहे हैं. ये सभी कंपनियां पिछले दो महीनों से विज्ञापन नहीं निकाल रही थी. लेकिन अब कंपनियों को लगता है कि लॉकडाउन में राहत के साथ ही बाजार में फिर से रौनक लौट सकती है.

बताया जा रहा है कि मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर इसमें सबसे आगे रहने वाली है. लॉकडाउन खत्म होने के साथ भी कई नये ब्रांड अपना फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान लॉन्च करेंगी, जिसका विज्ञापन भारी मात्रा में जारी हो सकता है.

Also Read: एयरटेल पेमेंट्स बैंक और मास्टरकार्ड मिल कर करेंगे किसानों और छोटे उद्योगों की आर्थिक मदद

अखबार ने एफएमसीजी के हवाले से बताया कि लॉकडाउन 4.0 के बाद कंपनी विज्ञापन क्षेत्र में उतरेगी, जिसमें मुख्य रूप से आटा, नूडल्स का विज्ञापन जारी किया जायेगा. कंपनी ने आगे बताया कि विज्ञापन बाजार मांग पर निर्भर करेगा.

एक अन्य कंपनी शाओमी ने भी अखबार को बताया कि बाजार में शाओमी जल्द ही बड़े स्तर पर उतरेगी. कंपनी के कई स्मार्टफोन लॉन्च किया जायेगा, जिसके प्रचार और प्रसार करने के लिए कंपनी विज्ञापन जारी करेगी.

Also Read: आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त में वित्तमंत्री ने किसानों और कृषि उद्योगों को दी राहत, इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर

विज्ञापन क्षेत्र का बुरा हाल- कोरोनावायरस और देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से देश में विज्ञापन का क्षेत्र बुरी स्थिति में है. पिछले दो महीने में इस क्षेत्र की स्थिति काफी खराब हो गई है. माना जा रहा है कि जून में स्थिति में फिर से सुधार हो सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel