एक आधार प्रोफाइल केवल एक ही ऐप ही डिवाइस पर एक्टिव रह सकता है.
जिन पांच प्रोफाइल को एक ऐप से जोड़ा जायेगा, उन सभी में एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
जिस सिम कार्ड से ऐप को एक्टिवेट किया गया है. उसे दूसरे स्मार्ट फोन में लगाने के बाद पुराना प्रोफाइल अनएक्टिव हो जायेगा.
Aadhaar Card News: सरकार लोगों को सुविधा देने के लिए फिजिकल आधार के बदले डिजिटल आधार को चलन बढ़ाने का काम कर रही है. इसके लिए करीब चार साल पहले एम आधार (mAadhaar) ऐप लॉन्च किया था. इसके माध्यम से लोग अपने स्मार्ट फोन में डिजिटल आधार रख पायेंगे. डिजिटल आधार सभी जगहों पर मान्य है. अब UIDAI ने ऐप में एक नया फीचर एड किया है. इसे जरिए mAadhar पर अब पांच प्रोफाइल एड किया जा सकता है.
इसका मतलब यह हुआ कि एक एम आधार मोबाइल एप में पांच लोगों के आधार प्रोफाइल को जोड़ा जा सकता है. आधार नियामक UIDAI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इससे पहले एक ऐप में केवल तीन आधार प्रोफाइल ही एड कर सकते थे. नये फीचर से एक सुविधा यह होगी कि एक छोटे परिवार के पांच लोगों का आधार प्रोफाइल एक ही ऐप में अपलोड किया जा सकेगा.
इसमें एक बात ध्यान रखने वाली यह है कि एक ऐप में जिन पांच आधार प्रोफाइल को अपलोड किया जायेगा. उसमें एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. अलग-अलग मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड वाले आधार को एक ही ऐप में अपलोड नहीं किया जा सकेगा. पांच प्रोफाइल अपलोड होने के बाद भी एक ही आधार प्रोफाइल एक समय में एक्टिव रहेगा.
ऐसे करें इस्तेमाल
गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के ऐप स्टोर से एम आधार ऐप डाउनलोड करें.
ऐप में अपने 12 डिजिट का आधार नंबर इंटर करें या आधार कार्ड का क्यू आर कोड स्कैन करें.
इसके बाद जितनी भी जानकारियां मांगी जाए, उन्हें भरें और फिर वेरिफाई करें.
आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, इसे वेरिफाई करें.
इस ऐप के माध्यम से आप पुराना प्रोफाइल डिलीट कर सकते हैं.
ऐप में कोई भी पांच आधार का प्रोफाइल फीड कर सकते हैं.
इन बातों का रखें ख्याल
एक आधार प्रोफाइल केवल एक ही ऐप ही डिवाइस पर एक्टिव रह सकता है.
जिन पांच प्रोफाइल को एक ऐप से जोड़ा जायेगा, उन सभी में एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
जिस सिम कार्ड से ऐप को एक्टिवेट किया गया है. उसे दूसरे स्मार्ट फोन में लगाने के बाद पुराना प्रोफाइल अनएक्टिव हो जायेगा.
ऐप पर हाल ही में अपडेट किये गये डेटा को देखने के लिए 'व्यू अपडेटेड प्रोफाइल' पर जाना होगा.
Posted by: Amlesh Nandan.