नयी दिल्ली : जापानी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने कहा कि वह 2017-18 में पेशेवर इंटरचेंजेबल लेंस खंड में लगभग 10 फीसदी बाजार भागीदारी का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसके साथ ही कंपनी ने अपना हाइब्रिड कैमरा लूमिक्स जीएच5 बाजार में पेश किया.
पैनासोनिक इंडिया के उत्पाद प्रमुख (डिजिटल इमेजिंग) गौरव घावरी ने कहा कि हम 2017-18 में महंगे कैमरा खंड में कम से कम 10 फीसदी बाजार भागीदारी चाहते हैं. जीएच5 इसी खंड में प्रतिस्पर्धा करेगा. कंपनी की इस उत्पाद की पेशकश के जरिये जिस बाजार पर निगाह है, वह 1.40 लाख रुपये से अधिक कीमत वाला है.
उल्लेखनीय है कि पेशेवर इंटरचेंजेबल लेंस बाजार में इस समय निकोन व कैनन का बोलबाला है. इन कंपनियों की कुल बाजार भागीदारी 90 फीसदी से अधिक है. इस खंड में पैनासोनिक की बाजार भागीदारी इस समय तीन फीसदी है. कंपनी के नये कैमरे लूमिक्स जीएच5 में 4के वीडियो रिकाडिंर्ग की सुविधा है. इसकी कीमत 1.43 लाख रुपये से शुरू होती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.