14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ हजार के करीब पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स में 400 अंकों तक की उछाल

मुंबई : फरवरी के दूसरे सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू बाजारों ने बढ़त के साथ शानदार शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है. तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8900 के करीब तक पहुंचा, तो सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की तेजी […]

मुंबई : फरवरी के दूसरे सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू बाजारों ने बढ़त के साथ शानदार शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है. तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8900 के करीब तक पहुंचा, तो सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिल रही. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी आयी है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी मजबूत हुआ.

बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी आयी है. बैंक निफ्टी 3.25 फीसदी बढ़कर 20,900 पर पहुंच गया. शुक्रवार के कारोबार में बैंक निफ्टी ने 21,000 के पार दस्तक दी. निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती दिख रही है. बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 0.25 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. हालांकि, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और पूंजीगत वस्तु के शेयरों में दबाव नजर आ रहा है.

फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 262 अंक यानी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 28,564 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 68 अंक यानी 0.8 फीसदी बढ़कर 8,846 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुक्रवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, अरविंदो फार्मा, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक 8-1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में आइडिया, भारती इंफ्रा, बीएचईएल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, हीरो मोटो, बजाज ऑटो और आईटीसी 2.25-0.7 फीसदी तक गिरे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें