16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजट 2017 : सरकार IRCTC सहित तीन कंपनियों का लायेगी IPO, बाजार में होंगी इनलिस्ट

नयी दिल्ली : दस प्रतिशत जीडीपी का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है. सरकार का फोकस रेलवे, सड़क मार्ग, वायुमार्ग व जलमार्ग के विकास पर है. इस बार बजट के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटलीने सरकार कीतीन प्रमुख कंपनियों को शेयर बाजार में इनलिस्टेड करने का […]

नयी दिल्ली : दस प्रतिशत जीडीपी का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है. सरकार का फोकस रेलवे, सड़क मार्ग, वायुमार्ग व जलमार्ग के विकास पर है. इस बार बजट के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटलीने सरकार कीतीन प्रमुख कंपनियों को शेयर बाजार में इनलिस्टेड करने का घोषणाकी है.वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में एलान कियाकिसरकार IRCTC, IRCON व IRFC का शेयर बाजार में आइपीओ उतारने का फैसला लिया है. ये कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड होंगी. सरकार के इस फैसले से निवेशकों की नजर अब इन कंपनियों पर टिकी हुई है. जाहिर है कि बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर इन्फ्रास्ट्रेक्चर सेक्टर में बूम आयेगाऔर सरकार को इसमें अपनानिरंतरविस्तार करना होगा. ऐसे में इनसे जुड़ी कंपनियों में निवेश एक लुभावना मौका हो सकता है.

बाजार में इन कंपनियों को बाजार में किया जायेगा इनलिस्टेड

IRCTC : ‘इंडियन रेलवे कैटरिंग व टूरिज्म कॉर्पोरेशन’ यह इंडियन रेलवे की बेहद खास कंपनी है. केंद्र सरकार आने वाले दिनों में रेलवे सुविधाओं के विकास व विस्तार पर खासा जोर दे रही है. भारत की बढ़ती जनसंख्या, शहरी विकास व तीव्र विकास को देखते हुए आने वाले दिनों में इस कंपनी में निवेश खासा फायदेमंद साबित हो सकता है. ज्ञात हो कि चीन ने 10 प्रतिशत विकास दर का लक्ष्य हासिल करने के लिए रेलवे में बहुत ज्यादा निवेश किया था.

IRCON : इरकॉन भारत सरकार की कंस्ट्रक्शन कंपनी है. देश में यह कंपनी एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण, रेलवे लाइन, रोड, हाइवे, पुल ,ओवरब्रिज और स्टेशन का निर्माण करती है. देश के कई राज्यों के अलावा विदेशों में भी यह कंपनी निर्माण कार्य करती है.

IRFC : इंडियन रेलवे फानंशियल कार्पोरेशन भारतीय रेलवे को फाइनांस करती है. रेलवे की अधारभूत संरचना के निर्माण की आवयश्यकताओं को पूरा करने के लिए यह बेहद अहम कंपनी है. आइ.आर.एफ.सी. लगातार चार वर्षों से दस शीर्ष सरकारी उपक्रमों में रेंकिंग में शामिलरही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel