नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली नेगुरुवारको कहा कि आज शाम 22, 500 एटीएम री-केलिब्रेट (पुनर्व्यस्थित) कर दिये जायेंगे और उनसे नये नोटों की निकासी संभव हो सकेगी. अभी देश में दो लाख एटीएम कार्यशील हैं.
उन्होंने कहा कि बैंकों से साढ़े चार हजार रुपये बदलने के फैसले पर इसलिए रोक लगायी गयी, क्योंकि यह देखने में आया कि इसका दुरुपयोग हो रहा है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने विवाह के लिए बैंक से ढाई लाख रुपये की निकासी आम आदमी को बड़ी राहत देने वाला फैसला है.
वित्तमंत्री के इस बयान से पहले आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आमलोगों को राहत देने के लिए कई अहम घोषणाएं की. विवाह व खाद-बीज के लिए पैसे निकालने की छूट देने का एलान किया गया है. मालूम हो कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 व 2000 रुपये के पुराने नोटों को बैन कर दिया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.