13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार एयर इंडिया की हालत सुधार पर : चेयरमैन लोहानी

बेंगलुरु : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया की हालत सुधार की ओर है. देश की यह सबसे पुरानी एयरलाइन अपना घाटा इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 246 करोड़ रुपये तक सीमित रखने में कामयाब रही और लोहानी को उम्मीद है कि आगे इसका प्रदर्शन और बेहतर होगा. पिछले वित्त वर्ष की […]

बेंगलुरु : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया की हालत सुधार की ओर है. देश की यह सबसे पुरानी एयरलाइन अपना घाटा इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 246 करोड़ रुपये तक सीमित रखने में कामयाब रही और लोहानी को उम्मीद है कि आगे इसका प्रदर्शन और बेहतर होगा.

पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एयर इंडिया का घाटा 316 करोड रुपये था. यहां कंपनी के नए बुकिंग कार्यालय का उद्घाटन करते हुए चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जी, निश्चित तौर पर हम बेहतरी की ओर बढ रहे हैं. पिछले साल कारोबार अच्छा था और इस साल उससे बेहतर होगा। अगले साल इसे और अच्छा होना चाहिए. हमने अपने अप्रैल-जून तिमाही के घाटे को कम किया है और यह 246 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले साल यह 316 करोड़ रुपये रहा था.’ निजी कंपनियों द्वारा किराए को लेकर मची होड का प्रभाव कंपनी के परिचालन लाभ पर पड़ा है और इस वजह से उसका परिचालानात्मक घाटा 246 करोड़ रुपये रहा.
एयर इंडिया के घाटे से बाहर आने की समय सीमा के बारे में लोहानी ने कहा कि इसके लिए कोई विशेष समय सीमा तय नहीं की जा सकती क्योंकि बाजार के कई कारक प्रभावित करते हैं.एक सवाल के जवाब में लोहानी ने माना कि घरेलू बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी जरुर कम हुई है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में वह अभी भी एक बड़ी आपरेटर है.उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना अगले एक साल में घरेलू बाजार में अपनी खोई हिस्सेदारी को फिर से पाने की है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें