17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किंगफिशर के ‘सच्चे” कारोबार का विफल होना ‘दु:स्वप्न” बन गया है : माल्या

बेंगलुरू: विवादों में घिरे शराब कारोबारी विजय माल्या ने आज कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस का कारोबार उनके लिए एक ‘दु:स्वप्न’ बन गया है. उन्होंने कहा कि उनका एयरलाइन का कारोबार एक अच्छा कारोबार था जो विभिन्न कारणों से विफल हुआ और एक सही कारोबार की विफलता दु:स्वप्पन बन यगी है. उन्होंने कहा कि सरकार की […]

बेंगलुरू: विवादों में घिरे शराब कारोबारी विजय माल्या ने आज कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस का कारोबार उनके लिए एक ‘दु:स्वप्न’ बन गया है. उन्होंने कहा कि उनका एयरलाइन का कारोबार एक अच्छा कारोबार था जो विभिन्न कारणों से विफल हुआ और एक सही कारोबार की विफलता दु:स्वप्पन बन यगी है. उन्होंने कहा कि सरकार की विपरीत कर नीतियों और ईंधन की उंची लागत की वजह से किंगफिशर एयरलाइन बैठ गयी। यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग्स लिमिटेड की 100वीं वार्षिक आम सभा में यहां शेयरधारकों से वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘कारोबार (किंगफिशर एयरलाइंस) ईंधन की उंची कीमतों, सरकार की विपरीत कर नीतियों और हवाई यातायात कारोबार को गति देने वाले कारकों के गडबड होने से विफल हुआ.”

उन्होंने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस एक सही कारोबारी की विफलता थी लेकिन अब यह एक दु:स्वप्न का रूप ले चुकी है. एक समय यह एयरलाइन उड्डयन क्षेत्र की रानी के तौर पर जानी जाती थी. यह भारत में अब तक की सबसे बेहतर सेवा और कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली विमान सेवा थी.उन्होंने कहा, ‘‘बिना किसी कानूनी आधार के मुझ पर किंगफिशर एयरलाइंस के 6,000 करोड़ रुपये चोरी करने का आरोप लगाया गया है.” उन्होंने शेयरधारकों से कहा कि वह उनके खिलाफ लगे सभी आरोपों को अदालत में चुनौती देंगे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें