19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार

मुंबई : सेंसेक्स आज दिन भर के कारोबार के बाद 53.66 अंक गिर कर 27782 अंक पर अौर निफ्टी 8572 अंक पर बंद हुआ. आज बीएसइ पर मिडकैप सूचकांक को छोड़ कर शेष सभी सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए. टाटा मोटर्स डीवीआर 5.42, टाटा मोटर्स 4.13, इन्फ्राटेल 1.81, एशियन पेंटस 1.55, रिलायंस 1.37 चढ़ […]

मुंबई : सेंसेक्स आज दिन भर के कारोबार के बाद 53.66 अंक गिर कर 27782 अंक पर अौर निफ्टी 8572 अंक पर बंद हुआ. आज बीएसइ पर मिडकैप सूचकांक को छोड़ कर शेष सभी सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए. टाटा मोटर्स डीवीआर 5.42, टाटा मोटर्स 4.13, इन्फ्राटेल 1.81, एशियन पेंटस 1.55, रिलायंस 1.37 चढ़ कर बंद हुआ. जबकि, विप्रो 2.78, एचसीएल टैक 2.39, बीओबी 2.13, अदानी पोर्ट 2.01, एल एंड टी 1.85 प्रतिशत गिर कर बंदहुआ.

दिन का हाल

सेंसेक्स में आज के शुरुआती कारोबार में 85 अंकों की बढत दर्ज हुई और निफ्टी ने 8,600 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया. ऐसा एशियाई बाजारों में मिल-जुले रुझान के बीच सितंबर के वायदा खंड के लिए निवेशकों की ओर से उभरी ताजा लिवाली के मद्देनजर हुआ.

निवेशक हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन के आज जारी होने वाले बयान से पहले पिछले कुछ सत्रों में सतर्क रहे हैं. येलेन के बयान से अमेरिकी ब्याज दर में आगामी बढोतरी के संबंध में संकेत मिल सकते हैं. सेंसेक्स में पिछले सत्र में 224.03 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी जो आज 84.81 अंक या 0.30 प्रतिशत चढकर 27,920.72 पर पहुंच गया.

एनएसई निफ्टी भी 24.60 अंक या 0.28 प्रतिशत चढकर 8,616.80 पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रझान के बीच सितंबर के वायदा-विकल्प खंड की शुरआत में उभरी जोरदार लिवाली से बाजार का रुझान प्रभावित हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें