नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमनियन स्वामी ने रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन और मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमनियन पर अपना हमला जारी रखते हुये उन्हें माइक्रो मांइडे़ड मैनेजमेंट वाला बताया है और कहा है कि इनके पास केवल प्रबंधन की डिग्री हैं तथा जिन्हें अमेरिका ने भारत पर थोपा है. राजन की आलोचना स्वामी इसलिए करते रहे हैं कि क्यों कि उन्होंने ब्याज दरों को कम नहीं किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

