नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के नये गर्वनर को लेकर कयासों का दौर जारी है. सूत्रों के मुताबिक जिन दो नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है. उनमें राकेश मोहन और सुबीर गोकर्ण शामिल हैं. इससे पहलेएसबीआइ की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्यका नाम दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा था लेकिन हाल के दिनों में राकेश मोहन व सुबीर गोकर्ण के नाम का सबसे ज्यादा चर्चा में है. दोनों ही रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर रह चुके हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

