7th Pay Commission latest update: AICPI के आंकड़े आ गये हैं. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के चेहरे भी खिल गये हैं. उनकी इंतजार की घड़ियां भी अब खत्म होने वाली है. जल्द ही महंगाई भत्ता में वृद्धि (Dearness Allowance Hike) पर सरकार की ओर से घोषणा की जायेगी. उम्मीद है कि 3 अगस्त को डीए-डीआर (DA-DR) में वृद्धि की घोषणा हो जायेगी. इसका लाभ एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होने वाला है.
3 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में हो सकता है फैसला
महंगाई के आंकड़े आने के बाद उम्मीद बढ़ गयी है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की महंगाई भत्ता में 6 फीसदी की वृद्धि होना तय है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 3 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय होगा और उसी दिन महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का ऐलान भी कर दिया जायेगा.
AICPI इंडेक्स में जबरदस्त उछाल, 6 फीसदी डीए बढ़ने की उम्मीद
फरवरी के बाद से ही AICPI इंडेक्स में लगातार तेजी है. मई के आंकड़े सामने आने के बाद तय हो गया कि जुलाई में डीए में होने वाली बढ़ोतरी कम से कम 6 प्रतिशत रहेगी. बता दें कि अप्रैल के बाद मई के AICPI इंडेक्स में बड़ा उछाल आया है. इस बार इसमें 1.3 प्वाइंट की तेजी दर्ज की गयी है. यह बढ़कर 129 प्वाइंट पर पहुंच गया है. जून में अगर AICPI का आंकड़ा नहीं भी बढ़ता है, तो भी महंगाई भत्ता में 6 फीसदी की वृद्धि में कोई संशय नहीं है.
15000 रुपये प्रति माह तक वेतन में होगी वृद्धि
केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि 31 जुलाई तक डीए में वृद्धि का ऐलान हो सकता है. यानी अगस्त में कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने जा रही है. अगस्त की सैलरी में इस बार बंपर इजाफा होने की उम्मीद है. अगर कर्मचारियों के उम्मीदों के अनुरूप 6 फीसदी की महंगाई भत्ता में वृद्धि हुई, तो यह बढ़कर 34 फीसदी से 40 फीसदी हो जायेगा. इस लिहाज से, न्यूनतम बेसिक सैलरी वालों के वेतन में 1080 रुपये की वृद्धि हो जायेगी, जबकि अधिकतम बेसिक सैलरी वालों को 15,000 रुपये प्रति माह का फायदा होने वाला है.